विज्ञापन
This Article is From Apr 06, 2024

Rajasthan Politics: आखिर क्यों रद्द हुआ राहुल गांधी का जयपुर दौरा? अब सिर्फ खरगे-सोनिया-प्रियंका आएंगे राजस्थान

आज जयपुर की विद्याधर नगर स्टेडियम में होने वाली जनसभा में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी सहित दिग्गज मौजूद रहेंगे. जयपुर में होने वाली जनसभा का असर 5 लोकसभा सीटों पर पड़ेगा, जिनमें करीब 40 विधानसभा क्षेत्र आते हैं.

Rajasthan Politics: आखिर क्यों रद्द हुआ राहुल गांधी का जयपुर दौरा? अब सिर्फ खरगे-सोनिया-प्रियंका आएंगे राजस्थान
फाइल फोटो.

Rajasthan News: पिछले दो लोकसभा चुनावों में मिल रही करारी हार वाली तस्वीर बदलने के लिए कांग्रेस राजधानी जयपुर (Jaipur) से जीत का दम भरने की तैयारी कर रही है. आज विद्याधर मैदान से कांग्रेस के घोषणा पत्र (Congress Manifesto) को जारी किया जाएगा, जिसके लिए राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को भी आज इस सभा में जयपुर पहुंचना था. लेकिन आखिरी समय पर राहुल गांधी का जयपुर द्वारा रद्द हो गया.

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस अपना जन घोषणा पत्र (Jan Ghoshna Patra) आज राजधानी जयपुर से लॉन्च करने की तैयारी कर रही थी, जहां पर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge), राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी (Sonia Gandhi), राहुल गांधी (Sonia Gandhi), प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) सहित कई दिग्गज नेता जयपुर आ रहे हैं. लेकिन इसी बीच राहुल गांधी का जयपुर दौरा रद्द होना चर्चा का विषय बना हुआ है. आखिर राहुल गांधी का यह दौरा किन कारणो के चलते रद्द किया गया.

आज शाम तेलंगाना जाएंगे राहुल गांधी

इससे पहले भारत जोड़ो यात्रा और न्याय यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने राजस्थान को चुना था और इस दौरान राजस्थान से होकर राहुल गांधी की यात्राएं भी गुजरी. लेकिन आज कांग्रेस का जन घोषणा पत्र जारी होना था और इसी बीच एन वक्त पर राहुल गांधी का दौरान निरस्त हो गया. सूत्रों की माने तो आज शाम राहुल गांधी तेलंगाना दौरे पर रहेंगे, जहां कांग्रेस के समर्थन में शाम 7:00 बजे एक जनसभा रखी गई है. सभा में राहुल गांधी कांग्रेस का घोषणा पत्र भी लॉन्च करेंगे, जिसमें तेलंगाना सीएम रेवंत रेड्डी भी मौजूद रहेंगे.

5 लोकसभा सीटों पर पड़ेगा असर

आज जयपुर की विद्याधर नगर स्टेडियम में होने वाली जनसभा में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी सहित दिग्गज मौजूद रहेंगे. जयपुर में होने वाली जनसभा का असर 5 लोकसभा सीटों पर पड़ेगा, जिनमें करीब 40 विधानसभा क्षेत्र आते हैं. कुछ ही देर में कांग्रेस हाईकमान जयपुर पहुंचने वाले हैं. इसके बाद करीब 1 बजे विद्याधर मैदान में जनसभा आयोजन का समय रखा गया है, जिसमें कांग्रेस ने बड़ी भीड़ के जुटने की संभावना जताई है.

ये भी पढ़ें:- कांग्रेस की नियुक्ति में छिपा सुलह का सिग्नल, बाड़मेर में मुस्लिम-मेघवाल गठबंधन फिर जुड़ने के संकेत

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close