Rajasthan News: राजस्थान में एम्पलाइज प्रोटेक्शन एक्ट (EPA) लागू करने की मांग लेकर RAS एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (Bhajan Lal Sharma) से शुक्रवार सुबह 9 बजे सीएम हाउस में मुलाकात की. सीएम ने उनकी मांगें पूरी करने का आश्वासन दिया. इस मीटिंग के बाद अब राजस्थान में पेन डाउन हड़ताल (Pen Down Strike in Rajasthan) खत्म करने पर RAS एसोसिएशन कोई फैसला ले सकता है. यह स्ट्राइक नरेश मीणा थप्पड़ कांड के बाद शुरू हुई थी, जिसमें एसोसिएशन ने भजनलाल सरकार से आरोपी को गिरफ्तार करके सजा देने की मांग की थी.
40 हजार अधिकारी-कर्मचारी हड़ताल पर
देवली उनियारा में SDM को थप्पड़ मारने के विरोध में 927 RAS अधिकारी पेन डाउन हड़ताल पर चले गए थे. उनके साथ 10 हजार पटवारी, 13 हजार रेवेन्यू कर्मचारी, 600 तहसीलदार, 15 हजार ग्राम सेवक संघ सहित करीब 40 हजार कर्मचारियों ने कामकाज ठप कर दिया था. जब नरेश मीणा की गिरफ्तारी हुई तो उन्होंने अपनी हड़ताल स्थगित कर दी उन्होंने कहा कि सीएम से मुलाकात करने के बाद वे हड़ताल खत्म करने पर कोई फैसला लेंगे. गुरुवार शाम सीएम से उनकी मुलाकात नहीं हो पाई. इस कारण आज सुबह वे मुख्यमंत्री से मिलने उनके घर पर पहुंचे.
एम्पलाइज सिक्योरिटी एक्ट लागू होने से क्या होगा?
RAS एसोसिएशन के अध्यक्ष महावीर खराड़ी ने बताया, 'हम सरकार से एम्पलाइज प्रोटेक्शन एक्ट बनाने की मांग कर रहे हैं. अगर वो लागू हो जाए तो पुलिस या अन्य जिस भी अधिकारी की लापरवाही रही तो उसके खिलाफ कार्रवाई हो सकेगी. यह दाग तभी धुलेगा जब अपराधी को सजा होगी. भविष्य में थप्पड़ कांड जैसी घटनाएं दोबारा न हों, इसीलिए प्रशासनिक अधिकारियों का सुरक्षा प्रॉटोकॉल और अधिक मजबूत बनाना होगा. मुख्यमंत्री ने इस मामले में कमेटी बनाने का आश्वासन दिया है. इसीलिए 11 बजे हम अधिकारियों की मीटिंग में हड़ताल खत्म करने पर फैसला लेंगे.'
ये भी पढ़ें:- टोंक थाने में सलाखों के पीछे सोते हुए नरेश मीणा की तस्वीर वायरल, आज या कल होगी कोर्ट में पेशी