
Rajasthan News: राजस्थान के राजसमंद जिले के भीम उप जिला अस्पताल में एक महिला की नसबंदी ऑपरेशन के दौरान मौत हो गई, जिसके बाद परिजनों और ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया. मृतका डाली देवी के परिजनों अस्पताल के बाहर धरने पर बैठ गए. उन्होंने आरोप लगाया कि नसबंदी ऑपरेशन के बाद महिला को लगातार पीड़ा हो रही थी, लेकिन मेडिकल स्टाफ और डॉक्टर ने इस पर ध्यान नहीं दिया, जिसके चलते उसकी मौत हो गई.
15 अप्रैल को बेटी का जन्म
परिजनों ने बताया, '15 अप्रैल को डाली देवी ने प्रसव के दौरान एक पुत्री को जन्म दिया था, और 17 अप्रैल को उसकी नसबंदी की गई थी. नसबंदी के बाद से उसे लगातार पीड़ा हो रही थी, लेकिन भीम चिकित्सालय में तैनात डॉ निलेश यादव और मेडिकल स्टाफ ने अपनी लापरवाही के चलते इस ओर ध्यान नहीं दिया, जिस वजह से तीन दिन बाद डाली देवी की मौत हो गई.'
पुलिस छावनी बना अस्पताल
ग्रामीणों का हंगामा बढ़ता देख मौके पर पुलिस जाप्ता तैनात किया गया. तहसीलदार और उपखंड अधिकारी ने पहुंचकर समझाइश की, लेकिन परिजन और ग्रामीण अपनी मांगों पर अड़े हुए हैं. करीब 24 घंटे धरने पर बैठे परिजनों और प्रशासन के बीच तीन बार समझौता वार्ता हो चुकी है, जो विफल रही.
शव नहीं उठाएंगे परिजन
मंगलवार सुबह पोस्टमार्टम की कार्रवाई के पूर्व परिजनों ने शव उठाने से इनकार कर दिया. उन्होंने मांग की है कि जब तक दोषी मेडिकल स्टाफ और चिकित्सक के खिलाफ कार्रवाई नहीं होती और परिजनों को मुआवजा नहीं मिलता, तब तक शव नहीं उठाएंगे. जिसके चलते तीन थानों के थानाधिकारी सहित उपखंड अधिकारी और तहसीलदार सहित भारी पुलिस जाप्ता मौके पर तैनात है.
ये भी पढ़ें:- बाड़मेर में मरीज का डॉक्टर ने उड़ाया था मजाक, वीडियो सामने आने के बाद विधायक भाटी ने लिया एक्शन
ये VIDEO भी देखें