विज्ञापन

पानी के लिए महिलाओं ने किया केंद्रीय मंत्री का घेराव, जवाब नहीं मिलने पर दी सड़क जाम की चेतावनी

केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव रविवार (14 जुलाई) को अपने संसदीय क्षेत्र अलवर पहुंचे थे. लेकिन यहां पहुंचने के बाद रास्ते में उन्हें पानी की समस्या से ग्रसित महिलाओं का सामना करना पड़ा.

पानी के लिए महिलाओं ने किया केंद्रीय मंत्री का घेराव, जवाब नहीं मिलने पर दी सड़क जाम की चेतावनी

Rajasthan News: राजस्थान में पानी की समस्या लोगों के लिए खत्म होने का नाम नहीं ले रही. जहां सरकार द्वारा लगातार पानी के लिए योजनाओं का ऐलान किया जा रहा है. लेकिन इसके बावजूद लोगों के सामने सबसे बड़ी समस्या पानी लगातार बनी हुई है. इस बीच अलवर में पानी कि किल्लत से परेशान महिलाओं ने केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव की गाड़ी का घेराव किया. हालांकि, मंत्री जी महिलाओं से सीधे नहीं मिले. लेकिन उन्होंने गाड़ी से ही महिलाओं को आश्वासन दे दिया. हालांकि जवाब न मिलने से महिलाओं ने सड़क जाम की चेतावनी दी है.

केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव रविवार (14 जुलाई) को अपने संसदीय क्षेत्र अलवर पहुंचे थे. लेकिन यहां पहुंचने के बाद रास्ते में उन्हें पानी की समस्या से ग्रसित महिलाओं का सामना करना पड़ा.

गाड़ी के आगे खड़े होकर महिलाओं ने किया विरोध

भूपेंद्र यादव की गाड़ी का घेराव कर महिलाओं ने पानी की मांग को लेकर उनका विरोध किया. विरोध कर रही महिलाएं पानी की मांग के लिए मंत्री जी से मिलना चाहती थीं. लेकिन महिलाओं के आते ही प्रशासन के हाथ-पांव फूल गए. उन्हें प्रशासन हटाने का प्रयास किया. लेकिन महिलाएं गाड़ी के आगे विरोध करती रहीं. वहीं मंत्री जी ने गाड़ी से ही महिलाओं को आश्वसन दिया और वहां से निकल गए.

महिलाओं ने दी सड़क जाम की चेतावनी

महिलाओं ने बताया कि पानी की मांग को लेकर वह लगातार जलदाय ऑफिस और कलेक्टर ऑफिस तक कई चक्कर लगा चुकीं हैं. लेकिन पानी के लिए कोई समाधान नहीं किया गया है. इस वजह से वह मंत्री जी से मिलना चाहतीं थीं. लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं मिला. महिलाओं ने बताया कि यहां 500 घर पानी की समस्या से जूझ रहा है. लेकिन कोई समाधान नहीं किया जा रहा है. महिलाओं ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर यह जल्द इसका समाधान नहीं हुआ तो सड़क जाम किया जाएगा.

मंत्री जी सरिस्का के बफर जोन भूरासिद्ध मंदिर के आसपास वन अधिकारियों के साथ चर्चा की. जिसमें 1 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है. अधिकारियों से चर्चा करने के बाद मंत्री भूपेंद्र यादव और मंत्री संजय शर्मा जब वन क्षेत्र का दौरा कर वापस लोट रहे थे तो उसी दौरान महिलाओं ने उनके गाड़ी का घेराव कर लिया.

यह भी पढ़ेंः राजस्थान में कई जिलों में भारी बारिश, लेकिन इस एक जिले में किसानों को सता रही है 'अकाल' की चिंता

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Previous Article
जयपुर के मंदिर में जागरण में चाकूबाजी, 8 घायलों को SMS में कराया भर्ती, राजधानी में देर रात गरमाया माहौल
पानी के लिए महिलाओं ने किया केंद्रीय मंत्री का घेराव, जवाब नहीं मिलने पर दी सड़क जाम की चेतावनी
CM BhajanLal Sharma reprimanded officers after complaint of man in Bharatpur
Next Article
भरतपुर में CM भजनलाल ने बुजुर्ग की समस्या सुन अधिकारी को लगाई फटकार, कहा- थोड़ी संवेदना रखो
Close