विज्ञापन

Rajasthan: जालोर की बेटी ने जॉर्जिया में रचा इतिहास, वर्ल्ड चैंपियनशिप में जीता गोल्ड

Jalore News: जॉर्जिया में आयोजित बटूमी इंटरनेशनल ओपन वुशू प्रतियोगिता हुई थी. सुनीता चौधरी ने गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रचा.

Rajasthan: जालोर की बेटी ने जॉर्जिया में रचा इतिहास, वर्ल्ड चैंपियनशिप में जीता गोल्ड

Jalore sunita choudhary won gold medal: जालोर की बेटी सुनीता चौधरी ने गोल्ड मेडल जीता. जॉर्जिया में वुशू में स्वर्ण पदक जीतक उन्होंने इतिहास रचा. 1 से 6 अगस्त तक जॉर्जिया के बटूमी शहर में आयोजित बटूमी इंटरनेशनल ओपन वुशू प्रतियोगिता हुई थी. इसमें सुनीता ने 70 किलोग्राम वर्ग में हिस्सा लिया. प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए खिताब भी अपने नाम किया. जिला वुशू संघ के महासचिव कन्हैयालाल मिश्रा ने बताया कि इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में भारत की ओर से कुल 16 खिलाड़ियों का चयन हुआ था, जिनमें राजस्थान से एकमात्र खिलाड़ी सुनीता चौधरी थीं.

जालोर के लिए गौरव का क्षण

जालोर के हिस्से में वुशू खेल में यह पहला गोल्ड मेडल आया है. सुनीता की इस उपलब्धि पर जिलेभर में खुशी की लहर है. विभिन्न खेल संगठनों और सामाजिक संस्थाओं ने उन्हें शुभकामनाएं दीं और इसे जालोर के लिए गौरव का क्षण बताया. 

इस महीने राजस्थान के नाम दूसरी बड़ी उपलब्धि

इस महीने राजस्थान के लिए यह दूसरी ऐसी उपलब्धि है, जब दो गोल्ड मेडल राज्य के खाते में आए हैं. खास बात यह है कि यह दोनों ही मेडल प्रदेश की बेटियां लेकर आई हैं. हाल ही में भीलवाड़ा की अश्विनी बिश्नोई ने विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता था. अश्विनी ने एथेंस में अंडर 17 वर्ल्ड कुश्ती चैम्पियनशिप के 65 किलो भार वर्ग में गोल्ड मेडल अपने नाम किया था. वह वर्ल्ड कुश्ती चैम्पियनशिप में गोल्ड मेडल जीतने वाली प्रदेश की प्रथम महिला पहलवान बनी है.

यह भी पढ़ेंः भीलवाड़ा की अश्विनी बिश्नोई ने विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में रचा इतिहास, स्वर्ण पदक जीतने पर सीएम ने दी बधाई

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close