विज्ञापन

Year Ender 2025: ICU में रेप, पाक जासूस, ड्रम में लाश...क्राइम के 12 वारदात जिनसे राजस्थान में मची सनसनी

हॉस्पिटल के ICU में रेप, आईटी मैनेजर के साथ चलती कार में गैंगरेप, धर्म के नाम पर ब्लैकमेल और शोषण, पाकिस्तानी जासूस - साल 2025 की क्राइम की 12 बड़ी घटनाओं पर एक नज़र.

Year Ender 2025: ICU में रेप, पाक जासूस, ड्रम में लाश...क्राइम के 12 वारदात जिनसे राजस्थान में मची सनसनी
AI Image

नया साल 2026 आनेवाला है. बीते साल राजस्थान में अपराध के मामलों में कमी आई. आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार दिसंबर 2024 से नवंबर 2025 के बीच अपराध की संख्या घटकर 2,57,541 रह गई. एक वर्ष में 26,107 मामलों की कमी और 9.20 प्रतिशत की गिरावट हुई. लेकिन इस साल अपराध की दुनिया में कई ऐसी बड़ी घटनाएं हुईं जिनकी बड़ी चर्चा हुई. आइए नज़र डालें इस साल अपराध की ऐसी 12 घटनाओं पर.

ये भी पढ़ें-: Year Ender 2025: स्कूल की छत गिरी, बस और हॉस्पिटल में आग; राजस्‍थान के 5 बड़े हादसे जो लोगों को झकझोर गए

1 - अलवर में ICU में रेप

इस साल जून में अलवर के एक अस्पताल के ICU में एक मरीज़ के साथ रेप के मामले पर हंगामा हुआ. आरोपी अस्पताल में नर्सिंग ऑफिसर आरोपी था. आरोप लगा कि उसने 4 जून की रात एक महिला को नशे का इंजेक्शन लगाया और फिर बेड के चारों ओर पर्दे लगाकर उसके साथ दुष्कर्म किया. उस समय आईसीयू में 8 बेड पर 7 मरीज भर्ती थे जिनमें 3 महिलाएं शामिल थीं.आरोपी को निलंबित कर दिया गया लेकिन इस घटना ने अस्पतालों की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए.

पढ़ें - अस्पताल के ICU में महिला से रेप करने वाले नर्सिंग ऑफिसर पर एक्शन, नशे का इंजेक्शन देकर की थी दरिंदगी

2 - पाकिस्तानी जासूस

इस साल राजस्थान सीआईडी इंटेलिजेंस ने 7 पाकिस्तानी जासूस पकड़े जो राजस्थान और भारत की गोपनीय सूचना पाकिस्तान को दे रहे थे. सोशल मीडिया के माध्यम से भारतीय सेना की गोपनीय सूचना पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी को भेजी जा रही थी. CID इंटेलिजेंस ने अलवर, श्रीगंगानगर, बाड़मेर, जैसलमेर और बीकानेर में कार्रवाई कर इन जासूसों को पकड़ा. पूछताछ में सामने आया है कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान भारत के लोगों को गुमराह कर और लालच देकर उन्हें जासूसी के रास्ते पर लेकर जा रहा है.

पढ़ें - 

3 - पेपर लीक और नकल माफ़िया

राजस्थान पुलिस के स्पेशल ऑपरेशंस ग्रुप (SOG) ने इस साल नक़ल माफ़िया पर जमकर कार्रवाई की. इस पूरे साल में भर्ती परीक्षाओं में धांधली, पेपर लीक, डमी अभ्यर्थी बिठाकर परीक्षा पास करने के साथ ही फर्जी प्रमाण पत्र से नौकरी हासिल करने के मामले सुर्खियों में रहे. इसके अलावा भर्ती परीक्षाओं में गड़बड़ी कर नौकरी हासिल करने वालों को सेवा से बर्खास्त करने के मामलों ने भी पूरे साल चर्चा बटोरी. SOG ने इस साल 200 से अधिक लोगों को गिरफ़्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचाया. उसने सब इंस्पेक्टर, रीट वनरक्षक, ग्राम सेवक, फ़र्ज़ी डॉक्टर, अध्यापक भर्ती, हाईकोर्ट LDC, जेल प्रहरी सहित दर्जनों परीक्षा में नकल करवाने वालों को पकड़ा.

Latest and Breaking News on NDTV

4 - ब्यावर ब्लैकमेल कांड

मार्च में राजस्थान के ब्यावर में पुलिस ने एक रेप और ब्लैकमेल कांड का पर्दाफाश हुआ. मामले में 4 नाबालिग समेत कुल 14 लोगों को गिरफ्तार किया गया जिनमें पूर्व पार्षद हकीम कुरैशी भी शामिल था. आरोप था कि इन लोगों ने तीन लड़कियों को जबरन धर्मांतरण, रोजा रखने और कलमा पढ़ने के लिए मजबूर किया और उनका यौन शोषण किया.

पढ़ें - VIDEO: अजमेर के ब्यावर में रेप-ब्लैकमेल कांड के मास्टरमाइंड हकीम कुरैशी को वकीलों ने पीटा, कोर्ट में बरसाए लात-घूंसे

5 - ड्रम में लाश

अगस्त महीने में राजस्थान के खैरथल तिजारा जिले में नीले ड्रम में मिली युवक की लाश ने सनसनी मचा दी. इस घटना ने मेरठ के साहिल मर्डर केस की याद दिला दी है. खैरथल तिजारा में हुई घटना के बाद मृतक युवक की पत्नी बच्चों के संग गायब हो गई. उसके साथ मकान मालिक का बेटा भी फरार था. बाद में पुलिस ने कार्रवाई कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया. जांच में सामने आया कि मृतक की पत्नी का मकान मालिक के बेटे के साथ अफेयर था.

पढ़ें - इंडियन आर्मी के जवानों को हनी ट्रैप में फंसा रही थीं PAK हसीनाएं, राजस्थान में पकड़े गए जासूस ने खोला राज

6 - बेटे ने मां को पीटकर मार डाला

सितंबर महीने में जयपुर में एक बेटे ने अपनी मां की सिर्फ एक मामूली सी बात पर पीट पीटकर हत्या कर दी. इस हमले का एक वीडियो सामने आया जिसमें बेटा अपनी मां पर इतने घूंसे चलाता है कि जिससे उसकी मौत हो जाती है.15 सितंबर को घर में सिलेंडर खत्म होने के बाद मां ने नवीन को सिलेंडर लाने के लिए कहा. इस मामूली सी बात पर वह बौखला गया और उसने अपनी मां की पीट-पीटकर हत्या कर दी. स्थानीय लोगों ने बताया कि आरोपी बेटा शराबी था और अक्सर अपने परिवार से लड़ाई करता था.

पढ़ें - मां के चेहरे पर दरिंदा बेटा मारता रहा घूंसा...चली गई जान, Video देख कांप जाएगी आपकी भी रूह

Latest and Breaking News on NDTV

7 - जिम में कारोबारी की हत्या

7 अक्टूबर को कुचामन-डीडवाना जिले के कुचामन शहर में व्यापारी रमेश रुलानिया की बदमाशों ने जिम में गोली मारकर हत्या कर दी. चार नकाबपोश बदमाशों ने रेकी कर इस रमेश को गोलियों ने छलनी कर दिया. इस वारदात को रंगदारी नहीं देने पर खौफ फैलाने के मकसद से अंजाम दिया गया .इस घटना में शामिल चार मुख्य आरोपियों के साथ ही उन्हें सहयोग करने वालों पर भी पुलिस ने कार्रवाई कर सलाखों केह पीछे पहुंचाया.

पढ़ें - राजस्थान में व्यापारी की हत्या के बाद रोहित गोदारा गैंग के 4 गुर्गे फरार, पोस्टर जारी, CO-SHO सस्पेंड, पूरा थाना लाइन हाजिर

8 - हिस्ट्रीशीटर की हत्या

अक्टूबर में झुंझुनू में हिस्ट्रीशीटर डेनिश बावरिया पर एक गाड़ी में आए हमलावरों ने लोहे के पाइप और रॉड से ताबड़तोड़ हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया. मुख्य आरोपी दीपक मालसारिया को पुलिस ने जयपुर से पकड़ा. पुलिस से बचने के लिए वह भिखारी बनकर रह रहा था.

पढ़ें - झुंझुनूं में डेनिस बावरिया हत्याकांड में पुलिस कार्रवाई तेज, फरार अपराधियों पर 3 लाख का इनाम घोषित

9 - मौसियों ने नवजात भांजे की दी 'बलि'

15 नवंबर को जोधपुर के एयरपोर्ट थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई. 21 दिन के एक नवजात बच्चे की उसके चार मौसी ने मां की आंखों के सामने बड़ी ही बेरहमी से हत्या कर दी. आरोप है कि मौसियों ने अपनी शादी के लिए जादू-टोने के चक्कर में बच्चे को गुड़िया की तरह तोड़-मरोड़ कर मार डाला और वीडियो बनाती रहीं. पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

पढ़ें - 4 मौस‍ियों ने म‍िलकर 16 द‍िन के भांजे को पैर से कुचलकर मार डाला, शादी के ल‍िए दी बल‍ि!

10 - आतंकी टेरर मॉड्यूल

इस साल नवंबर में सांचौर में एक आतंकी टेरर मॉड्यूल का खुलासा हुआ है. यह पता चला कि राजस्थान का एक मौलवी ओसामा उमर लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी के संपर्क में था. उसकी ट्रेनिंग अफगानिस्तान में भी होनी थी. वह दुबई के रास्ते अफगानिस्तान पहुंचने की फिराक में था. एटीएस की टीम ने उसकी संदिग्ध गतिविधियों को देखते हुए, उसके भागने की योजना को सफल होने से पहले ही उसे पकड़ लिया.  ATS को उसके मोबाइल फोन में कट्टरपंथी सोच से जुड़ी 3 लाख से ज्यादा तस्वीरें मिलीं.

पढ़ें -  सांचौर का मौलवी TTP का एक्टिव सदस्य निकला, अफगानिस्तान भागने की फिराक में था; UAPA के तहत गिरफ्तार

Latest and Breaking News on NDTV

11 - प्यार की सज़ा

नवंबर महीने में दूदू में प्यार करनेवाले दो लोगों को बेरहमी से मार दिया गया. जयपुर जिले से सटे दूदू के मौखमपुरा थाना क्षेत्र के बाड़ोलाव गांव में एक प्रेमी जोड़े को पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने की दिल दहला देने वाली घटना हुई. प्रेमी कैलाश गुर्जर शादीशुदा था उसके तीन बच्चे थे. वहीं प्रेमिका सोनी गुर्जर विधवा थी उसके दो बच्चे थे. दोनों कैलाश के खेत में मचान पर रात में मिल रहे थे, जब सोनी के जेठ ससुर और जेठ ने आग लगाकर उन्हें जला दिया. पहले कैलाश और उसके चार दिन बाद सोनी ने दम तोड़ दिया. इस घटना ने पूरे राजस्थान को हिलाकर रख दिया.

पढ़ें -  'मचान पर मोहब्बत' की खौफनाक सजा, ससुर-जेठ ने विधवा बहू और उसके प्रेमी को जिंदा जलाया, अब दोनों की मौत

Latest and Breaking News on NDTV

(उदयपुर रेप केस के आरोपी)

12 - उदयपुर में IT कंपनी की मैनेजर के साथ कार में गैंगरेप

दिसंबर में राजस्थान के उदयपुर में प्राइवेट IT कंपनी में काम करने वाली मैनेजर से गैंग रेप का सनसनीख़ेज़ मामला सामने आया. पुलिस ने कंपनी के CEO, एक महिला एक्जिक्यूटिव हेड और उसके पति को गिरफ़्तार कर लिया. आरोप है कि महिला को बर्थ-डे पार्टी के बाद घर छोड़ने के बहाने CEO और एक अन्य आरोपी ने चलती कार में नशीला पदार्थ पिलाकर गैंग रेप किया. गाड़ी में एक आरोपी की पत्नी भी मौजूद रही और उसकी मौजूदगी में ही अपराध हुआ.

पढ़ें - उदयपुर में IT कंपनी की मैनेजर से चलती कार में गैंगरेप, CEO समेत 3 लोग पर गंभीर आरोप

LIVE TV देखें

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close