Rajasthan News: राजस्थान के झुंझुनूं जिले में हुए बहुचर्चित डेनिस बावरिया हत्याकांड ने पूरे इलाके में सनसनी फैला रखी है. इस मामले में पुलिस ने कड़ा रुख अपनाते हुए छह खूंखार अपराधियों पर भारी इनाम घोषित कर दिया है. जयपुर रेंज के आईजी एच.जी.आर. सुहासा ने गुरुवार को यह महत्वपूर्ण आदेश जारी किए. इस कदम से अपराधियों की धरपकड़ में तेजी आने की उम्मीद है और पुलिस की मुहिम को नया जोश मिलेगा.
छह अपराधियों पर 50 हजार का इनाम प्रत्येक
पुलिस ने इन फरार बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए बड़ा ऐलान किया है. हर अपराधी पर 50 हजार रुपये का इनाम रखा गया है जिससे कुल राशि तीन लाख रुपये हो गई है. यह इनाम उन लोगों को दिया जाएगा जो इनके बारे में कोई विश्वसनीय सूचना देंगे या उनकी गिरफ्तारी में मदद करेंगे.
आईजी ने साफ कहा कि अपराधियों को पकड़ना अब पुलिस की सबसे बड़ी जिम्मेदारी है और कोई कोताही नहीं बरती जाएगी. इस घोषणा से आम लोग भी पुलिस के साथ जुड़ सकते हैं और अपराध पर लगाम लगाने में योगदान दे सकते हैं.
दो अपराधियों को भगोड़ा घोषित
इस हत्याकांड में पुलिस ने दो मुख्य अपराधियों को भगोड़ा घोषित कर दिया है. ये वे लोग हैं जो साजिश रचने और वारदात को अंजाम देने में सबसे आगे थे. पुलिस का मानना है कि इनकी गिरफ्तारी से पूरे मामले का खुलासा हो जाएगा.
अब तक नौ आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है लेकिन ये छह हार्डकोर बदमाश अभी भी कानून की पहुंच से दूर हैं. पुलिस की टीमें दिन-रात मेहनत कर रही हैं लेकिन चुनौती बड़ी है.
फरार अपराधियों की तलाश में दबिश जारी
एक महीने से ज्यादा समय बीत चुका है लेकिन इन अपराधियों का कोई सुराग नहीं मिला है. पुलिस की विशेष टीमें हरियाणा दिल्ली और राजस्थान के सीमावर्ती इलाकों में लगातार छापेमारी कर रही हैं. ये इलाके अपराधियों के छिपने की संभावित जगहें माने जा रहे हैं.
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही सफलता मिलेगी क्योंकि जांच में नए सुराग मिल रहे हैं. इस मामले ने स्थानीय लोगों में डर का माहौल पैदा कर दिया है और सभी की नजरें पुलिस की कार्रवाई पर टिकी हैं.
रिपोर्ट- रवींद्र चौधरी
यह भी पढ़ें- राजस्थान में पानी की किल्लत को लेकर गजेंद्र सिंह ने पीएम नेहरू पर लगाया आरोप, कहा- इसे बदला जा सकता था