Rajasthan News: हाल ही में राजस्थान सहित 3 राज्यों में भाजपा को मिली बंपर जीत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का क्रेज युवाओं में और अधिक बढ़ गया है. जिसका नजारा इन दिनों बांसवाड़ा के पतंग बाजार में नजर आ रहा है. मकर संक्रांति को लेकर बांसवाड़ा में पतंगों का बाजार खरीदारों से गुलजार है. नीले आसमान में रंग-बिरंगी पतंगे उड़नी भी शुरू हो गई हैं.
पहले अभिनेताओं वाली पतंग की थी डिमांड
कुछ वर्ष पहले तक जहां अभिनेताओं की तस्वीर वाली पतंगों की मांग ज्यादा थी. वहीं अब बाजार में उपलब्ध पतंगों में पचास फीसदी से अधिक पतंगों पर मोदी और योगी के फोटो नजर आने लगी है. इस बार बाजारों में अलग-अलग प्रिंट की पतंग भी आई हैं और पतंग उड़ाने के शौकीन लोग पतंग खरीदने पहुंच रहे हैं. जिससे पतंगों का बाजार गर्म है. बाजार में मोदी-योगी के साथ तिरंगा रंग, व शतरंज प्रिंट वाली पतंग को भी लोग खूब पंसद कर रहे हैं. हालांकि, युवाओं के बीच मोदी-योगी प्रिंट वाली पतंग की सबसे अधिक मांग है. ऐसे में मांग को देखते हुए इनकी कीमतें भी बढ़ गई हैं. दुकानदारों के मुताबिक मोदी-योगी प्रिंट की मांग को देखते हुए माल भी कम पड़ रहा है.
'योगी- मोदी वाली पतंग की खूब हो रही मांग'
दुकानदार पवन पालीवाल ने कहा कि पहले से कारोबार पटरी पर आ गया है. लोग मोदी और योगी की प्रिंट वाली पतंग के लिए सबसे ज्यादा आर्डर दे रहे हैं. पतंगों की खरीदारी करने आए रोहित ने कहा कि मोदी व योगी दोनों देश के सबसे लोकप्रिय नेता हैं. जिससे युवा सबसे अधिक उन्हें पसंद कर रहे हैं. हर वर्ष पतंगों में नया प्रिंट होता है, इस बार योगी- मोदी प्रिंट काफी पसंद आ रहा है.
ये भी पढ़ें- मीणा-गुर्जर मतदाता वाली इस लोकसभा सीट पर दिखेगा 2019 जैसा नजारा या होगी सचिन पायलट की एंट्री?