दौसा जिले के बांदीकुई के भांवता में एक 17 वर्षीय छात्र महेश योगी का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला. मृतक छात्र कक्षा 12वीं में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भांवता में पढ़ता था. महेश योगी बीते दिन सुबह अपने घर से स्कूल के लिए निकला था, लेकिन शाम तक वह घर वापस नहीं लौटा. परिजन और ग्रामीण उसकी तलाश में जुटे रहे. इसी बीच शनिवार सुबह उसका शव कच्चे घर में मिलने की सूचना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया.
भारी संख्या में भीड़ इकट्ठा
घटनास्थल पर देखते ही देखते बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई. लोगों में आक्रोश और दुख का माहौल छाया हुआ है. परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए जांच की मांग की. सूचना पर कोलवा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण कर मामले की गहन जांच शुरू कर दी है.
सुसाइड नोट बरामद हुआ
थानाधिकारी रामशरण गुर्जर ने कहा कि मृतक छात्र महेश योगी के स्कूल बैग से FSL टीम को सुसाइड नोट बरामद हुआ है. पुलिस छात्र की मौत का कारण आत्महत्या मान रही है. सुसाइड नोट में पैसे लेन-देन का मामला बताया जा रहा. पुलिस हर पहलू पर मामले की जांच में जुटी है. थानाधिकारी ने कहा कि परिजन जैसी रिपोर्ट पेश करेंगे, उस पर कार्रवाई करेंगे. घटना स्थल पर FSL टीम मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए. जयपुर से डॉग स्क्वायड टीम रवाना हो गई.
यह भी पढ़ें: जगन्नाथ पुरी मंदिर में प्रेमी जोड़ों का प्रवेश क्यों है वर्जित? जानिए रहस्य