अजमेर के सदर कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत होटल मयूर में रविवार को एक युवक ने आत्महत्या कर ली. मृतक की पहचान जयपुर निवासी शत्रुघ्न गौतम के रूप में हुई, जो 24 अक्टूबर 2025 को होटल में ठहरा था. दो दिनों से कमरे के भीतर कोई हलचल और ऑर्डर नहीं होने पर होटल संचालक को शक हुआ. जब स्टाफ ने कई बार दरवाजा खटखटाया और कोई जवाब नहीं मिला, तो सूचना पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची सदर कोतवाली पुलिस ने होटलकर्मियों की मौजूदगी में कमरे का दरवाजा तोड़ा, अंदर का दृश्य देख सभी दंग रह गए. शत्रुघ्न गौतम कमरे के पलंग से चादर के सहारे फांसी पर लटका मिला.
शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा
घटना की जानकारी मिलते ही सदर कोतवाली थाना प्रभारी टीम के साथ मौके पर पहुंचे, और घटनास्थल का निरीक्षण किया. कमरे से प्रारंभिक साक्ष्य इकट्ठा किए. पुलिस ने शव को नीचे उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए जेएलएन अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. प्रारंभिक जांच में आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है. फिलहाल कमरे से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है. होटल प्रबंधन से मृतक के ठहरने और गतिविधियों से संबंधित जानकारी ली जा रही है.
परिजनों को दी गई सूचना
पुलिस ने मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दे दी है. परिजनों के अजमेर पहुंचने के बाद बयान लिए जाएंगे. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि परिजनों की शिकायत और तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल सदर कोतवाली पुलिस ने मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस यह भी जांच कर रही है कि शत्रुघ्न गौतम पिछले कुछ दिनों से मानसिक तनाव या किसी व्यक्तिगत परेशानी से गुजर रहा था या नहीं. घटना से होटल क्षेत्र में सनसनी फैल गई है.
यह भी पढ़ें: अधिकारी ने रिश्वत लेने का निकाला नया आईडिया, पत्नी को भी बनाया घूस पार्टनर