
Young Sarpanch Heart Attack Case: हार्टअटैक एक गंभीर बीमारी है, पहले यह बीमारी आमतौर पर एक उम्र के बाद ही लोगों में देखने को मिलती थी, लेकिन आजकल युवाओं में भी हार्ट अटैक के मामले तेजी से सामने आ रहे हैं. ऐसा ही मामला अनूपगढ़ जिले के घड़साना की ग्राम पंचायत दो एसटीआर के युवा सरपंच हरप्रीत सिंह का आज हार्ट अटैक के कारण निधन हो गया. इसके बाद इलाके में शोक लहर दौड़ गयी. सरपंच हरप्रीत सिंह को सीने में दर्द हुआ और वे खुद ही अस्पताल पहुंच गए लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका.

तीन साल पहले बने थे सरपंच
हरप्रीत सिंह ने तीन साल पहले मार्च 2020 में ग्राम पंचायत दो एसटीआर में सरपंच पद का चुनाव लड़ा और जीतकर सरपंच बने. इससे पहले हरप्रीत सिंह एक गैस एजेंसी में काम करते थे. क्षेत्र के लोगों को समय पर सिलेंडर उपलब्ध करवाने में इन्होंने महत्वपूर्ण भूमिका अदा की थी. जिसके चलते यह आम लोगों के चहेते बन गए और प्रत्येक व्यक्ति के करीब पहुंच गए, जो सरपंच के चुनाव में इनकी जीत का कारण बना. हरप्रीत सिंह खेलो के भी काफी शौकीन थे और क्रिकेट के क्षेत्र में भी अपना नाम बनाया था.
आज अचानक उठा सीने में दर्द
सरपंच हरप्रीत सिंह अपने घर के पास ट्रैक्टर से कोई काम कर रहे थे. तभी अचानक उनके सीने में दर्द हुआ. ऐसे में वे पड़ोस के लड़के को लेकर खुद ही इलाज के लिए राजकीय चिकित्सालय पहुंचे. जहां पर डॉक्टरों ने उनकी जांच की इसी बीच हार्ट अटैक आने से उनका निधन हो गया. क्षेत्र में हरप्रीत के निधन की सूचना मिलते ही अस्पताल के बाहर लोगों का हुजूम इकट्ठा हो गया. वहीं दूसरी ओर हरप्रीत के घर में कोहराम मच गया. आसपास के लोग परिवार को इस दुख की घड़ी में संभालने के लिए बड़ी तादात में पहुंचे. हरप्रीत सिंह के दो लड़के हैं जिनमें एक का नाम अनमोल व दूसरे का किरत है.
ये भी पढे़ं- आरोपी ने अपराध की पराकाष्टा पार की, मृत्युदंड मिलना ही चाहिए... यह कहकर जज ने सुनाई फांसी की सजा, जाने पूरा मामला