बांसवाड़ा के ठिकरिया क्षेत्र में एक युवक ने सगाई और शादी से मना किए जाने पर घर में घुसकर युवती और उसके पिता पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिए. जिसमें दोनों घायल हो गए. घटना के बाद आरोपी फरार हो गया था, लेकिन राजातालाब थाना पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
शादी से इनकार पर युवक नाराज
राजातालाब थाना अधिकारी देवलाल मीणा ने बताया कि 8 दिसंबर को देवनाथ शर्मा की रिपोर्ट पर मामला दर्ज किया गया. रिपोर्ट में बताया गया कि एक साल से निखिल उर्फ नितिन और साधना की सगाई की चर्चा चल रही थी, लेकिन निखिल के अनुचित व्यवहार और गलत आदतों के कारण परिवार ने यह रिश्ता आगे बढ़ाने से मना कर दिया. इसी बात से नाराज होकर निखिल रार्थी के घर पहुंचा, और चाकू से हमला कर दिया.
हमले के बाद आरोपी हो गया फरार
घटना के दौरान आरोपी ने साधना और उसके पिता देवनाथ पर चाकू से कई वार किए, जिससे दोनों घायल हो गए. हमले के बाद आरोपी मौके से भाग गया. घटना की गंभीरता को देखते हुए राजातालाब पुलिस ने तुरंत टीमें लगाईं और आरोपी को पकड़ने में सफलता हासिल की.
पुलिस आरोपी से कर रही पूछताछ
पुलिस अब आरोपी से पूछताछ कर हमले के पीछे अन्य कारणों, संभावित सहयोगियों तथा उसके मानसिक और आपराधिक व्यवहार की जांच कर रही है. स्थानीय लोगों ने इस घटना को बेहद निंदनीय बताते हुए पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने और आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग की है.
यह भी पढ़ें: "अभी तो ये सिर्फ ट्रेलर है", डिप्टी सीएम बोलीं- आने वाले समय में पूरी पिक्चर दिखेगी