सरबजोत सिंह, अर्जुन सिंह चीमा और शिव नरवाल की पुरुष 10 मीटर एयर पिस्टल टीम ने गुरुवार को यहां एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जबकि वुशु खिलाड़ी नाओरेम रोशिबिना देवी ने रजत और घुड़सवार अनुष अग्रवाला ने कांसा जीतकर भारत को व्यक्तिगत ड्रेसेज स्पर्धा में पहला पदक दिलाया. भारत पदक तालिका में छह स्वर्ण, आठ रजत और 11 रजत से कुल 25 पदक जीतकर पांचवें स्थान पर काबिज है.
निशानेबाजी तिकड़ी ने गोल्ड पर लगाया निशाना
भारतीय निशानेबाजी तिकड़ी ने क्वालीफिकेशन में कुल 1734 अंक जुटाए जो चीन की टीम से एक अधिक रहे. सरबजोत ने क्वालीफिकेशन में 580, चीमा ने 578 और नरवाल ने 576 अंक बनाए. व्यक्तिगत स्पर्धा के फाइनल में जगह बनाने वाले सरबजोत सिंह और अर्जुन सिंह चीमा पदक जीतने में नाकाम रहे. सरबजोत और चीमा आठ निशानेबाजों के फाइनल में क्रमश: चौथे और आठवें स्थान पर रहे. स्कीट मिश्रित टीम स्पर्धा में अनंत जीत सिंह नरुका और गनीमत सेखों की जोड़ी क्वालीफिकेशन में आठ टीम में सातवें स्थान पर रहते हुए पदक की दौड़ से बाहर हो गई.
यह भी पढ़ें: Asian Games 2023: जन्मदिन से दो दिन पहले गोल्ड पर लगाया निशाना, सरबजोत- अर्जुन- नरवाल की तिकड़ी ने किया कमाल
वुशु में आया सिल्वर
नाओरेम रोशिबिना ने महिला 60 किग्रा वुशु सांडा फाइनल में स्थानीय दावेदार वू शियाओवेई से 0-2 की शिकस्त के बाद रजत पदक जीता और उन्होंने यह पदक मणिपुर हिंसा पीड़ितों को समर्पित किया. रोशिबिना का गृह राज्य मणिपुर इस साल मई से हिंसा से जूझ रहा है. रोशिबिना ने 2018 में जकार्ता खेलों में कांस्य पदक जीता था. रोशिबिना ने बुधवार को विश्व चैंपियनशिप की रजत और कांस्य पदक विजेता वियतनाम की थी थू थुइ एनगुएन को 2-0 से हराकर कम से कम रजत पदक सुनिश्चित किया था.
अनुष अग्रवाला ने रचा इतिहास
घुड़सवारी में अनुष अग्रवाला एशियाड में भारत को पहला ऐतिहासिक व्यक्तिगत ड्रेसेज पदक दिलाया. 'एट्रो' पर घुड़सवारी कर रहे अग्रवाला ने 73.030 अंक जुटाये जिससे वह तीसरे स्थान पर रहे और इस तरह उन्होंने एशियाड में अपना दूसरा पदक हासिल किया. भारत ने 1951 से घुड़सवारी स्पर्धा में 13 एशियाड पदक जीते हैं जिसमें मंगलवार को यहां जीता गया ड्रेसेज टीम स्वर्ण पदक भी शामिल हैं. लेकिन इससे पहले भारत ने ड्रेसेज में कभी भी व्यक्तिगत पदक नहीं जीता था. इस स्पर्धा में शामिल अन्य भारतीय हृदय विपुल छेदा पदक स्पर्धा तक नहीं पहुंच सके क्योंकि उनके घोड़े चेम्क्सप्रो एमराल्ड के बायें पैर में खून निकलता दिखा.
हॉकी टीम ने गत चैंपियन को हराया
हॉकी में युवा स्ट्राइकर अभिषेक के दो गोल की मदद से भारत ने गत चैंपियन को जापान को 4-2 से हराकर अपनी लगातार तीसरी जीत दर्ज कर सेमीफाइनल की तरफ मजबूत कदम बढ़ाए. भारत पूल ए के अपने अगले मैच में शनिवार को चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान का सामना करेगा. अभिषेक (13वें, 48वें मिनट) ने दो मैदानी गोल किए. भारत की तरफ से अन्य गोल मंदीप सिंह (24वें) और अमित रोहिदास (34वें) ने किए. जापान ने चौथे और अंतिम क्वार्टर के अंतिम पांच मिनट में वापसी की तथा जेनकी मितानी (57वें) और रयोसी काटो (60वें) के गोल की मदद से हार का अंतर कम किया.
टेनिस ने मेडल किया पक्का
भारतीय टेनिस के लिए गुरुवार का दिन अच्छा साबित हुआ जिसमें रामकुमार रामनाथन और साकेत माइनेनी ने पुरूष युगल वर्ग के फाइनल में प्रवेश कर लिया जबकि रोहन बोपन्ना और रूतुजा भोसले की मिश्रित जोड़ी ने भी सेमीफाइनल में पहुंचकर पदक पक्का कर लिया. माइनेनी और रामकुमार की दूसरी वरीयता प्राप्त जोड़ी ने सेमीफाइनल में कोरिया के सियोंगचान होंग और सूनवू क्वोन की जोड़ी को 6 . 1, 6 . 7, 10 . 0 से हराकर स्वर्ण पदक मुकाबले में जगह बनायी.
भारतीय टीम का सामना शुक्रवार को फाइनल में चीनी ताइपै की जोड़ी से होगा. माइनेनी का यह दूसरा एशियाड पदक होगा. उन्होंने 2014 में सानिया मिर्जा के साथ मिलकर मिश्रित युगल स्पर्धा का स्वर्ण पदक जीता था. वहीं रामकुमार के लिए यह पहला एशियाड पदक होगा. बोपन्ना और भोसले ने मिश्रित युगल के क्वार्टरफाइनल में कजाखस्तान के झिबेक कुलाम्बाएवा और ग्रिगोरी लोमाकिन को 7-5, 6-3 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया. 43 वर्षीय बोपन्ना अपने अंतिम एशियाई खेलों में हिस्सा ले रहे हैं जिससे वह पदक के बिना नहीं लौटेंगे.
स्क्वाश टीम ने भी मेडल किए पक्के
पुरुष टीम ने पूल के अंतिम मुकाबले में नेपाल को 3-0 से शिकस्त दी जबकि महिला टीम ने मलेशिया के खिलाफ अपने अंतिम पूल बी मैच में 0-3 की एकतरफा हार के बावजूद सेमीफाइनल में जगह बनाकर पदक पक्का किया. दोनों टीमों ने अपने अपने पूल में शीर्ष दो स्थान पर रहते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई और अपने पदक पक्के किए. स्क्वाश में सेमीफाइनल में हारने वालों को भी कांस्य पदक मिलता है.
तैराकी में पदक से चूके
तैराकी में भारत की धिनिधी देसिंघू, शिवांगी शर्मा, वृत्ति अग्रवाल और हशिका रामचंद्र की महिला चार गुणा 200 मीटर फ्रीस्टाइल तैराकी रिले टीम ने दो बार ‘सर्वश्रेष्ठ भारतीय समय' निकाला लेकिन इसके बावजूद वह आठवें स्थान पर रही. भारत की पुरुष चार गुणा 100 मीटर टीम में शामिल श्रीहरि नटराज, तनीष जॉर्ज मैथ्यू, अनिल कुमार और विशाल ग्रेवाल ने फाइनल में तीन मिनट 21.46 सेकेंड के समय से छठा स्थान हासिल किया.
मुक्केबाज पदक से चूके
विश्व चैम्पियनशिप के कांस्य पदक विजेता मुक्केबाज दीपक भोरिया का अभियान निराशाजनक तरीके से समाप्त हुआ जबकि निशांत देव और जैस्मीन लंबोरिया ने गुरुवार को यहां क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया. राष्ट्रमंडल खेलों की कांस्य पदक विजेता जैस्मिन लंबोरिया ने महिला 60 किग्रा वर्ग में सऊदी अरब की हदील गजवान अशोर को आरएसी (रैफरी ने मुकाबला रोका) से हरा दिया. वहीं 2023 विश्व चैम्पियनशिप के कांस्य पदक विजेता निशांत (71 किग्रा) को राउंड 16 मुकाबले में वियतनाम के बुई फुओक टुंग को नॉकआउट करने में दो मिनट (पहले ही राउंड में) से भी कम समय लगा. दीपक (51 किग्रा) को 2021 बैंथमवेट विश्व चैम्पियन जापान के तोमोया सुबोई से 1-4 से हार मिली.
फुटबॉल पुरुष टीम हारकर बाहर हुई
भारत को फुटबॉल में सऊदी अरब की मजबूत टीम से 0-2 से हार का सामना करना पड़ा जिससे एशियाड में टीम का अभियान खत्म हो गया.
टेबल टेनिस में बढ़े आगे
भारत की स्टार टेबल टेनिस खिलाड़ी मनिका बत्रा, शरत कमल और जी साथियान ने एकल टेबल टेनिस स्पर्धा के प्री क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया. महिला युगल में भारत ने बेहतर प्रदर्शन दिखाया जिसमें श्रीजा और दिया चिताले की जोड़ी के साथ सुतिर्था मुखर्जी और अयहिका मुखर्जी ने प्री क्वार्टरफाइनल में अपनी जगह पक्की की. पुरूष युगल में मानव ठक्कर और मानुष शाह ने राउंड 16 में प्रवेश किया.
भारतीय पुरुष टीम ब्रिज प्रतियोगिता में गुरुवार को 86.40 अंक लेकर तीसरे स्थान पर पहुंच गई लेकिन महिला और मिश्रित टीम ने निराशाजनक प्रदर्शन किया.
यह भी पढ़ें: World Cup 2023: सात साल बाद भारत आई पाकिस्तानी टीम के स्वागत पर हैरान हुए बाबर आजम, दिया ऐसा रिएक्शन