Asian Games 2023: "यह किस्मत की बात.." कांस्य पदक से चूकने के बाद दिव्यांश पंवार ने कही ये बात

भारत के दिव्यांश पंवार और रमिता जिंदल की जोड़ी एशियाई खेलों की दस मीटर एयर राइफल मिश्रित स्पर्धा में मामूली अंतर से कांस्य पदक से चूक गई .

विज्ञापन
Read Time: 15 mins

भारत के दिव्यांश पंवार और रमिता जिंदल की जोड़ी एशियाई खेलों की दस मीटर एयर राइफल मिश्रित स्पर्धा में मामूली अंतर से कांस्य पदक से चूक गई .

दक्षिण कोरिया ने कड़े मुकाबले के बाद कांस्य पदक जीता. पार्क हाजुन और ली यूंसियो की कोरियाई जोड़ी ने 20 . 18 से जीत दर्ज की.

दस मीटर एयर राइफल टीम में रजत और व्यक्तिगत वर्ग में कांस्य जीतने वाली रमिता ने बेहतर प्रदर्शन किया और चार बार 10.8 स्कोर किया. दिव्यांश एक ही बार 10.8 स्कोर कर सके और दो बार 9.9 तथा 9.8 स्कोर किया.

दिव्यांश क्वालीफिकेशन दौर में छठे और रमिता आखिरी स्थान पर रही थी.

दस मीटर एयर राइफल व्यक्तिगत स्पर्धा में आठ निशानेबाज फाइनल के लिये क्वालीफाई करते हें लेकिन मिश्रित टीम में छह जोड़ियों ने क्वालीफाई किया.

Advertisement

यह भी पढ़ें: Asian Games 2023: नौकायन में पांच मेडल, जानिए पिछली बार की तुलना में कैसा रहा प्रदर्शन

यह भी पढ़ें: Asian Games 2023: जयपुर के निशानेबाज ने जीता गोल्ड, भारत ने विश्व रिकॉर्ड तोड़ मचाई सनसनी

Advertisement

शीर्ष दो टीमों ने स्वर्ण पदक के लिये मुकाबला किया जबकि बाकी चार टीमों ने दो दो के समूह में दो कांस्य पदकों के लिये खेला. कोरिया ने एक कांस्य जीता ओर दूसरा कजाखस्तान की टीम को मिला जिसने ईरानी जोड़ी को हराया.

दस मीटर एयर राइफल टीम स्पर्धा का स्वर्ण जीतने वाली पुरूष टीम के सदस्य रहे पंवार ने 314 . 3 स्कोर किया जबकि रमिता का स्कोर 313.9 रहा. भारतीय जोड़ी का कुल स्कोर 628.2 था.

Advertisement

भारत और कोरिया का मुकाबला कांटे का रहा. एक समय भारतीय जोड़ी 9 . 3 से आगे थी लेकिन कोरिया ने शानदार वापसी करके जीत दर्ज की.

दिव्यांश ने बाद में कहा,"थोड़ा दबाव था और स्कोर बराबरी पर भी रह रहा था. एक बार स्कोर 16 से आगे जाने के बाद कोई भी जीत सकता था और यह किस्मत की बात थी. मैने कुछ खराब शॉट खेले लेकिन रमिता ने शानदार प्रदर्शन करके भरपाई की."

महिलाओं के 25 मीटर पिस्टल वर्ग में मनु भाकर प्रिसिशन में शीर्ष पर थी जबकि ईशा सिंह तीसरे स्थान पर है . रिदम सांगवान 11वें स्थान पर है. रैपिड वर्ग के मुकाबले बुधवार को होंगे. भारतीय तिकड़ी प्रिसिशन के बाद 876 अंक लेकर शीर्ष पर है.

यह भी पढ़ें: Asian Games 2023: महिला क्रिकेट टीम ने रचा इतिहास, भारत ने श्रीलंका को हराकर जीता गोल्ड

यह भी पढ़ें: Asian Games 2023: राजस्थान के खिलाड़ियों का धमाल, नौकायन में भारत को मिले एक से अधिक पदक

Topics mentioned in this article