विज्ञापन
Story ProgressBack

IND vs ENG 3rd Test: राजकोट टेस्ट छोड़ घर लौटे अश्विन, भारत को मिला दूसरा खिलाड़ी, जानिये रनिंग मैच में खिलाड़ी बदलने के नियम

अश्विन न तो बीमार हैं और न ही घायल हैं, इसलिए भारत को राजकोट में केवल इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स की सहमति से एक सब्सटीट्यूट फील्डर रखने की अनुमति मिल गई है. अश्विन की जगह देवदत्त पडिकल को सब्सटीट्यूट खिलाड़ी के तौर अपर टीम में शामिल किया गया है.

IND vs ENG 3rd Test: राजकोट टेस्ट छोड़ घर लौटे अश्विन, भारत को मिला दूसरा खिलाड़ी, जानिये रनिंग मैच में खिलाड़ी बदलने के नियम

Ravichandran Ashwin withdraws: भारतीय क्रिकेट टीम के स्पिनर रविचंद्रन अश्विन पारिवारिक मेडिकल इमरजेंसी के कारण शुक्रवार को राजकोट में इंग्लैंड के खिलाफ चल रहे तीसरे टेस्ट मैच से हट गए. अनिल कुंबले के बाद 500 टेस्ट विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज बनने के कुछ ही घंटों बाद यह खबर आई की राजकोट में चल रहे टेस्ट में अश्विन नहीं खेलेंगे. बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने जानकारी देते हुए लिखा, अश्विन की मां मेडिकल इमरजेंसी का सामना कर रही थीं. उन्होंने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट किया, " रविचंद्रन अश्विन की मां के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं. उन्हें अपनी मां के पास रहने के लिए राजकोट टेस्ट छोड़कर चेन्नई जाना पड़ा है."

आश्विन के बीच टेस्ट में टीम छोड़कर जाने के बाद यह सवाल उठा कि भारत इस टेस्ट में 10 खिलाड़ियों के साथ ही खेलेगा या उनकी जगह कोई सब्सटीट्यूट खिलाड़ी टीम में शामिल किया जाएगा. हालांकि तीसरा दिन शुरू होने पर भारत को अश्विन का सब्सटीट्यूट देवदत्त पेडिकल मिल गया है. किसी खिलाड़ी मैच के दौरान बाहर होने परिस्तिथि में क्रिकेट के नियम क्या कहते है? आइये जानते हैं- 

खिलाड़ी के बाहर होने वजह 'जायज' होनी चाहिए 

रविचंद्रन के बाहर होने के बाद भारत राजकोट टेस्ट में केवल 10 खिलाड़ियों के साथ रह गया है. साथ ही भारत के पास केवल चार पूर्णकालिक गेंदबाज हैं. खेल के नियमों के संरक्षक मैरीलेबोन क्रिकेट क्लब (एमसीसी) के अनुसार, अंपायर एक सब्सटीट्यूट फील्डर को अनुमति दे सकते हैं यदि वे इस बात को लेकर संतुष्ट हैं कि मैच के दौरान कोई खिलाड़ी घायल हो गया है या बीमार हो गया है. एमसीसी के नियम संख्या 24.1.1.2 के अनुसार एक टीम 'पूरी तरह से स्वीकार्य कारण' के लिए एक सब्सटीट्यूट फील्डर भी रख सकती है.

देवदत्त पडिकल बने सब्सटीट्यूट

अश्विन न तो बीमार हैं और न ही घायल हैं, इसलिए भारत को राजकोट में केवल इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स की सहमति से एक सब्सटीट्यूट फील्डर रखने की अनुमति मिल गई है. अश्विन की जगह देवदत्त पडिकल को सब्सटीट्यूट खिलाड़ी के तौर अपर टीम में शामिल किया गया है. सब्सटीट्यूट फील्डर को बाकी मैच में बल्लेबाजी या गेंदबाजी करने की अनुमति नहीं दी जाएगी. केवल कन्कशन सब्सटीट्यूट खिलाड़ियों को ही बल्लेबाजी या गेंदबाजी करने की अनुमति होती है.

.

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
India vs England: रविंद्र जडेजा की गलती से सरफराज का डेब्यू शतक का सपना टूटा, रोहित शर्मा भी हुए गुस्सा
IND vs ENG 3rd Test: राजकोट टेस्ट छोड़ घर लौटे अश्विन, भारत को मिला दूसरा खिलाड़ी, जानिये रनिंग मैच में खिलाड़ी बदलने के नियम
Ind vs Eng Rajkot Test: Yashasvi missed breaking 27 year old record of Pakistani legend, Rohit Sharma made a big mistake in Rajkot test
Next Article
Ind vs Eng: पाकिस्तानी दिग्गज का 27 साल पुराना वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ने से चूके यशस्वी, राजकोट टेस्ट में रोहित शर्मा से हुई बड़ी चूक
Close
;