
Ind Vs Eng ODI Series: ICC चैंपियंस ट्रॉफी से पहले भारतीय क्रिकेट टीम ने इंग्लैड को टी-20 के बाद वनडे सीरीज में हरा दिया है. बुधवार को अहमदाबाद में खेले गए तीन मैचों की सीरीज के आखिरी मैच में टीम इंडिया ने इंग्लैड को 142 रनों के अंतर से करारी शिकस्त दी. इस जीत के साथ ही भारत ने 13 साल बाद इंग्लैड का क्लीन स्वीप किया. अहमदाबाद में खेले गए मैच में भारतीय टीम की हर कड़ी एकदम फिट नजर आई. टीम के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने शानदार शतक जमाया. इसके बाद विराट कोहली, श्रेयस अय्यर ने भी फिफ्टी जमाई. विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल ने भी 29 गेंदों पर 40 रन बनाए.
मात्र 35 ओवर में खत्म हुई अंग्रेजों की पारी
दूसरी ओर बॉलिंग में जसप्रीत बुमराह की गैरहाजिरी में भी भारतीय बॉलरों ने अंग्रेजों को मात्र 35 ओवर में ही ऑलआउट कर दिया. बात गेंदबाजी की करें तो अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, अक्षर पटेल और हार्दिक पांड्या ने दो-दो विकेट चटकाए. वहीं वाशिंगटन सुंदर और कुलदीप यादव को एक-एक विकेट मिले.
टी-20 4-1 से तो वनडे 3-0 से भारत के नाम
चैंपियंस ट्रॉफी से पहले टीम इंडिया ने इंग्लैड को पहले टी-20 सीरीज में 4-1 के अंतर से हराया. फिर वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप किया. इस टूर्नामेंट में भारतीय दल ने ऐसा प्रदर्शन किया, जिससे यह लग रहा है कि अब चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम पूरी तरह से तैयार है. टीम के कई स्टार बल्लेबाज जो लंबे समय से आउट ऑफ फॉर्म थे, वो अब फॉर्म में लौट चुके हैं.
𝗖.𝗛.𝗔.𝗠.𝗣.𝗜.𝗢.𝗡.𝗦 🏆#TeamIndia 🇮🇳 HAVE DONE IT! 🔝👏
— BCCI (@BCCI) June 29, 2024
ICC Men's T20 World Cup 2024 Champions 😍#T20WorldCup | #SAvIND pic.twitter.com/WfLkzqvs6o
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया पूरी तरह से तैयार, 5 बड़ी वजहें
1. रोहित शर्मा और विराट कोहली फॉर्म में लौटे
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी से पहले रोहित शर्मा और विराट कोहली फॉर्म में लौट चुके हैं. ये दोनों इस समय दुनिया के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज है. अपना दिन होने पर ये किसी भी टीम की खटिया खड़ी कर सकते हैं. बीते कुछ समय से दोनों बल्लेबाज फॉर्म से जूझ रहे थे. लेकिन अब दोनों फॉर्म में लौट चुके हैं. रोहित ने दूसरे वनडे मैच में 90 गेंदों पर 119 रनों की पारी खेली थी. जबकि विराट कोहली ने तीसरे मैच में 52 रन बनाए.

बल्लेबाजी के दौरान शुभमन गिल और विराट कोहली के बीच अच्छी साझेदारी हुई.
2. जसप्रीत की गैरहाजिरी में भी भारतीय बॉलिंग लाइनअप ठीक
बल्लेबाजी के अलावा टीम इंडिया बॉलिंग में भी बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है. टीम के स्टार बॉलर जसप्रीत बुमराह बेशक चोट के बाहर चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गए हैं. लेकिन उनकी गैरमौजूदगी में भी भारतीय बॉलरों की गेंदे आग उगल रही है. युवा हर्षित राणा ने मिले मौकों को दोनों हाथों से लपका है. अर्शदीप नए गेंद के साथ लगातार बढ़िया कर रहे हैं. अक्षर पटेल, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव स्पिन की जिम्मेदारी बखूबी संभाल रहे हैं.
3. मीडिल ऑर्डर में भी विकल्पों की कमी नहीं
बीते कुछ समय से टीम इंडिया की बैटिंग का मीडिल ऑर्डर चिंता का कारण बनी थी. लेकिन अब यह भी फिट नजर आ रही है. इंग्लैंड सीरीज में श्रेयष अय्यर और अक्षर पटेल ने जिस तरह की बल्लेबाजी की, उसने मीडिल ऑडर को मजबूत कर दिया. रही सही कसर आखिरी मैच में केएल राहुल ने भी ठीक कर दी. लॉर्डर ऑर्डर में हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा विनिंग शॉट लगाने के लिए तैयार हैं.
4. टीम में ऑलराउंडरों की भरमार
मौजूदा क्रिकेट जगत में ऑलराउंडरों की हर टीम में पूछ होती है. जिस टीम में जितने ऑलराउंडर होते हैं, वो टीम उतनी अच्छी मानी जाती है. इस समय भारतीय टीम में ऑलराउंडरों की भरमार हैं. टीम में हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा जैसे वर्ल्ड क्लास ऑलराउंडर तो हैं ही. साथ ही अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर भी हैं. इसके अलावा शिवम दुबे भी लंबे-लंबे छक्के लगाने के साथ-साथ गेंदबाजी में भी रंग जमा देते हैं.
5. अक्षर पटेल तुरुप का इक्का
बापू के नाम से मशहूर अक्षर पटेल आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय क्रिकेट टीम के लिए तुरुप का इक्का साबित हो सकते हैं. अक्षर पटेल की गेंदबाजी पर तो को संशय है ही नहीं. बीते कुछ दिनों से उन्होंने बैटिंग में जो रंग दिखाया है वह टीम इंडिया को अतिरिक्त ताकत देते हैं. इन सब कारणों से ऐसा लग रहा है कि भारतीय क्रिकेट टीम चैंपियंस ट्रॉफी की प्रबल दावेदार होगी.
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय क्रिकेट टीम
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारत की टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, रवींद्र जडेजा, वरुण चक्रवर्ती.
रिजर्व: यशस्वी जयसवाल, मोहम्मद सिराज और शिवम दुबे.
यह भी पढ़ें - ICC Champions Trophy 2025 Schedule: चैंपियंस ट्रॉफी का शेड्यूल जारी, 23 फरवरी को भारत-पाक का महामुकाबला, देखें पूरा शेड्यूल