विज्ञापन
1 year ago

India vs Australia, 3rd ODI: राजकोट में हुए सीरीज के तीसरे और आखिरी मुकाबले में भारतीय टीम को 66 रनों से हार का सामना करना पड़ा है. इस हार के साथ ही टीम इंडिया क्लीव स्वीप करने से चूक गई और उसने 2-1 से सीरीज अपने नाम की है. तीन मैचों की सीरीज के आखिरी मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 352 रन बनाए और भारत को जीत के लिए 353 रनों का लक्ष्य दिया. भारतीय टीम इसके जवाब में 286 रनों पर ऑल आउट हो गई. भारत के लिए रोहित शर्मा इस मैच में 81 रनों की पारी खेलकर टीम के सबसे सफल बल्लेबाज रहे.

ऑस्ट्रेलिया से मिले लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को 74 रनों के स्कोर पर वाशिंगटन सुंदर के रुप में पहला झटका लगा. इसके बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली ने तेजी से रन बनाए. हालांकि, रोहित शर्मा शतक से चूक गए और 81 रन बनाकर आउट हुए. भारत को इसके बाद विराट कोहली के रुप में तीसरा झटका लगा. विराट कोहली 56 रन बनाकर आउट हुए.

इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम ने निर्धारित 50 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 352 रन बनाए हैं और भारत को जीत के लिए 353 रनों का लक्ष्य दिया है. ऑस्ट्रेलिया के लिए मिचेल मार्श ने 96 रनों की पारी खेली, जबकि स्टीव स्मिथ ने 72 और लाबुशेन ने 72 रनों की पारी खेली. वॉर्नर ने भी अर्द्धशतकीय पारी खेली.

India vs Australia | IND vs AUS, Straight from Saurashtra Cricket Association Stadium, Rajkot |

India vs Australia Live Updates 3rd ODI:
49.4 ओवर: भारतीय टीम ऑल-आउट. भारत को 66 रनों से हार का सामना करना पडा. भारतीय टीम को जडेजा के रुप में 9वां झटका लगा.जबकि आखिरी विकेट सिराज का गिरा. सिराज एक रन बनाकर आउट हुए. इसके साथ ही भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ क्लीन स्वीप करने से चूक गए. भारतीय टीम अब ऑस्ट्रेलिया का सामना करेगी, विश्व कप में.
India vs Australia Live Updates 3rd ODI:
45.3 ओवर:  भारत को 8वां झटका, पैट कमिंस का शिकार बने बुमराह

बुमराह के रुप में भारत को 8वां झटका लगा है. ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए अब केवल दो विकेटों की जरुरत है. बुमराह 11 गेंदों में 5 रन बनाकर आउट हुए. ऑस्ट्रेलिया तीसरे वनडे में जीत दर्ज करने से सिर्फ दो कदम दूर है.
India vs Australia Live Updates 3rd ODI:
41.5 ओवर: विकेट..भारत को लगा 7वां झटका

कुलदीप यादव एक रन बनाकर आउट हुए. ऑस्ट्रेलिया जीत की ओर बढ़त हुई. हेजलवुड ने मैच का अपना दूसरा विकेट हासिल किया. भारत को 49 गेंदों में जीत के लिए 96 रनों की जरुरत
India vs Australia Live Updates 3rd ODI:
38.3 ओवर: ग्लेन मैक्सवेल को चौथी सफलता....श्रेयस अय्यर आउट हुए

श्रेयस अय्यर 48 के स्कोर पर मैक्सवेल का शिकार बने. उन्होंने 43 गेंदों में 48 रनों की पारी खेली. इससे पहले अय्यर ने उनको छक्का जड़ा था और अगली ही गेंद पर आउट हुए. अय्यर ने एक चौका और दो छक्के लगाए. भारत मुश्किल में.
India vs Australia Live Updates 3rd ODI:
37.2 ओवर: सूर्यकुमार यादव आउट..भारत को लगा पांचवा झटका..

इस बार हेजलवुड ने ऑस्ट्रेलिया को दिलाई सफलता. सूर्यकुमार यादव 7 गेंदों में एक चौके के जरिए 8 रन बनाकर आउट हुए. स्लोर बॉल पर एक और विकेट आया. भारतीय टीम मुश्किल में है, क्योंकि जीत के लिए टीम को अभी भी 100 से अधिक रनों की जरुरत है.

भारत 233/4. श्रेयस अय्यर 41(39)

India vs Australia Live Updates 3rd ODI:
35.5 ओवर: भारत को चौथा झटका.. केएल राहुल मिचेल स्टार्क का शिकार बने. स्लो ऑफ कटर पर राहुल ने बड़ा शॉट खेलने का प्रयास किया और कैच आउट हुए. भारत के चार विकेट गिरे. केएल राहुल 30 गेंदों में 26 रन बनाकर पवेलियन वापस लौटे. राहुल ने अपनी पारी के दौरान 2 चौके लगाए. सूर्यकुमार यादव आए क्रीज पर..

भारत 223/4. भारत को 85 गेंदों में 130 रनों की जरुरत
India vs Australia Live Updates 3rd ODI:
30.0 ओवर: भारत 185/3 श्रेयस अय्यर 21(23) केएल राहुल 7(9)

आखिरी पांच ओवरों में एक विकेट गिरा है और केवल 29 रन आए हैं. भारत को जीत के लिए अभी भी 160 से अधिक रनों की जरुरत है. जरुरी रन रेट लगातार बढ़ता जा रहा है. अभी भारत का रन रेट 6 से अधिक का है, लेकिन जरुरी रन रेट भी 8 से अधिक का है. इन दोनों बल्लेबाजों को बाउंड्री की तलाश.
India vs Australia Live Updates 3rd ODI:
26.5 ओवर: विराट कोहली आउट हुए..भारत को तीसरा झटका

मैक्सवेल ने दिन का तीसरा विकेट हासिल किया. मैक्सवेल ने अब विराट कोहली को अपना शिकार बनाया. विराट कोहली 61 गेंदों में 56 रन बनाकर आउट हुए. विराट ने 5 चौके और एक छक्का लगाया. रोहित के आउट होने के बाद भारत संभला भी नहीं था, ऐसे में विराट कोहली के रुप में लगा तीसरा झटका टीम इंडिया के लिए बड़ी परेशानी है.

क्रीज पर अब श्रेयस अय्यर और केएल राहुल हैं. इन दोनों बल्लेबाजों ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दोनों पारियों में अच्छा प्रदर्शन किया है. भारत को अभी भी 150 से अधिक रनों की जरुरत है जीत के लिए, क्या यह दोनों टीम इंडिया को परेशानी से निकाल पाएंगे?

India vs Australia Live Updates 3rd ODI:
20.6 ओवर: रोहित शर्मा आउट हुए...शतक से चूके रोहित शर्मा. भारत के लिए यह बड़ा झटका है. क्योंकि रोहित तेजी से रन बटोर रहे थे.

रोहित शर्मा और विराट कोहली ने पहला विकेट गिरने के बाद दूसरे विकेट के लिए अर्द्धशतकीय साझेदारी की. इसके बाद रोहित शर्मा आउट हुए. रोहित शर्मा ने सिर्फ 57 गेंदों में 5 चौके और 6 छक्कों के दम पर 81 रनों की पारी खेली. रोहित शर्मा शतक से चूक गए. रोहित शर्मा ने जिस तरह से बल्लेबाजी, उसने भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 353 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया.

भारत 144/2. विराट कोहली 43(39)
India vs Australia Live Updates 3rd ODI:
10.5 ओवर: भारत 74/1

ग्लेन मैक्सवेल ने ऑस्ट्रेलिया को दिलाई पहली सफलता

वाशिंगटुन सुंदर 30 गेंदों में 18 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने एक चौका और एक छक्का लगाया. सुंदर बड़े शॉट के लिए गए थे, लेकिन लाबुशेन ने बाउंड्री लाइन पर शानदार कैच पकड़ा. क्रीज पर आए विराट कोहली.
India vs Australia Live Updates 3rd ODI:
10.0 ओवर: भारत 72/0. Rohit Sharma 54(34) Washington Sundar 17(26)

पहले पावर प्ले में दोनों बल्लेबाजों ने शानदार बल्लेबाजी की है. बस दो मौके मिले ऑस्ट्रेलिया को विकेट के लिए, लेकिन मेहमान टीम ने दोनों मौके गंवा दिए. दोनों ही बल्लेबाज हर ओवर में एक बाउंड्री लगा रहे हैं. बीते 5 ओवर में भारत ने 41 रन जोड़े हैं. ऑस्ट्रेलिया से मिले 353 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारत को इसी तरह से शुरुआत की जरुरत थी और दोनों ही बल्लेबाज शुरुआत दिलाने में सफल हुए.
India vs Australia Live Updates 3rd ODI:
4.0 ओवर: भारत 23/0 Rohit Sharma 20(14) Washington Sundar 3(10)

ऑस्ट्रेलिया से मिले लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम के लिए कप्तान रोहित शर्मा और वाशिंगटन सुंदर पारी की शुरुआत करने आए हैं. रोहित शर्मा अपने लय में नजर आ रहे हैं. रोहित बाउंड्री में डील कर रहे हैं.
India vs Australia Live Updates 3rd ODI:
50 ओवर पूरे

ऑस्ट्रेलिया ने बनाए 7 विकेट के नुकसान पर 352 रन. भारत को जीत के लिए बनाने होंगे 353. ऑस्ट्रेलिया के लिए मिचेल मार्श 96 रनों की पारी के साथ सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे. इसके अलावा स्टीव स्मिथ ने 74, मार्नस लाबुशेन ने 72 और डेविड वॉर्नर ने 56 रनों की पारी खेली. भारत के लिए जसप्रीत बुमराह 3 विकेट लेकर सबसे सफल गेंदबाज रहे. जबकि कुलदीप यादव ने दो विकेट हासिल किए.
India vs Australia Live Updates 3rd ODI:
45.0 ओवर: ऑस्ट्रेलिया 317/6 Marnus Labuschagne 51(43) Pat Cummins 8(9)

कुलदीप यादव ने भारत को 6वीं सफलता दिलाई और कैमरून ग्रीन को अय्यर के हाथों कैच आउट करवा पवेलियन की राह दिखाई. ग्रीन 13 गेंदों में 9 रन बनाकर आउट हुए. हालांकि, मार्नस लाबुशेन क्रीज पर बने हुए हैं. लाबुशेन ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 300 के पार पहुंच गया है. ऑस्ट्रेलिया ने बीते 5 ओवरों में 30 रन बनाए हैं. ऑस्ट्रेलिया आखिरी के पांच ओवरों में अधिक से अधिक रन बटोरने की कोशिश करेगी.
India vs Australia Live Updates 3rd ODI:
40.0 ओवर: ऑस्ट्रेलिया 286/5 Cameron Green 4(5) Marnus Labuschagne 34(30)

स्टीव स्मिथ के आउट होने के बाद जसप्रीत बुमराह को रोहित शर्मा एक बार फिर एक्शन में वापस लाए थे. बुमराह ने इस बार निराश नहीं किया और उन्होंने पहले एकेल्स कैरी और उसके बाद ग्लेन मैक्सवेल को पवेलियन की राह दिखाई. Alex Carey 19 गेंदों में 11 रन बनाकर आउट हुए तो Glenn Maxwell 7 गेंदों में 5 रन बनाकर आउट हुए. स्मिथ और मिचेल मार्श के जाने के बाद से ऑस्ट्रेलियाई टीम की रनों की गति पर लगाम लगी है. कहा जा सकता है कि भारतीय गेंदबाजों ने अच्छी वापसी की  है.
India vs Australia Live Updates 3rd ODI:
31.3 ओवर: ऑस्ट्रेलिया को लगा तीसरा झटका, स्टीव स्मिथ आउट हुए.

मोहम्मद सिराज ने स्टीव स्मिथ में को पगबाधा आउट कर पवेलियन की राह दिखाई है. स्टीव स्मिथ अर्धशतक पूरा कर चूके थे और अच्छी लय में दिख रहे थे, लेकिन वो शतक से चूक गए. स्मिथ ने 61 गेंदों का सामना किया और 8 चौके और 1 छक्का लगाया और 74 रनों की पारी खेली. भारतीय गेंदबाजों की अच्छी वापसी.

ऑस्ट्रेलिया 242/3 Marnus Labuschagne 14(10)
India vs Australia Live Updates 3rd ODI:
27.6 ओवर:

भारत को मिली दूसरी सफलता. कुलदीप यादव ने आखिरकार तोड़ी साझेदारी. मिचेल मार्श को जाल में फंसाया.मिचेल मार्श शतक से चूके. उन्होंने 84 गेंदों में 13 चौके और 3 छक्कों के दम पर 96 रनों की पारी खेली.

ऑस्ट्रेलिया 215/2 Steven Smith 61(50)
India vs Australia Live Updates 3rd ODI:
26.2 ओवर: ऑस्ट्रेलियाई टीम का स्कोर 200 के पार.

ऑस्ट्रेलियाई टीम का स्कोर 200 रनों के पार हो गया है. स्टीव स्मिथ और मिचेल मार्श हर ओवर में एक बाउंड्री लगा रहे हैं. टीम इंडिया को विकेट की तलाश है, लेकिन कोई भी गेंदबाज सफल नहीं हो पा रहा है. कप्तान रोहित शर्मा ने गेंदबाजी में बदलाव किया. एक छोर से कुलदीप यादव और दूसरी छोर से जसप्रीत बुमराह को लगाया गया, लेकिन टीम को विकेट नहीं मिला है. ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी पांच ओवर में 48 रन बटोरे हैं. धीरे-धीरे दोनों ही ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज अपने शतक की ओर बढ़ रहे हैं.

27.0 ओवर: ओवर ऑस्ट्रेलिया 202/1 Steven Smith 55(47) Mitchell Marsh 89(81)

India vs Australia Live Updates 3rd ODI:
21.1 ओवर: छक्का

स्मिथ ने जडेजा की गेंद पर छक्का जड़ा.

ऑस्ट्रेलिया ने बीते 5 ओवरों में 20 रन जोड़े हैं. स्पिनर के आने के बाद से ऑस्ट्रेलियाई टीम की रफ्तार भले कम हुई हो, लेकिन टीम इंडिया को विकेट नहीं मिला है. स्टीव स्मिथ और मिचेल मार्श भारतीय गेंदबाजों को आसानी से खेल रहे हैं. मिचेल मार्श अपना अर्द्धशतक पूरा कर चुके हैं, जबकि स्टीव स्मिथ अर्द्धशतक की ओर बढ़ रहे हैं.

22.0 ओवर: ऑस्ट्रेलिया 157/1 Steven Smith 45(39) Mitchell Marsh 55(59)

India vs Australia Live Updates 3rd ODI:
15.0 ओवर: ऑस्ट्रेलिया 120/1 Mitchell Marsh 43(38) Steven Smith 21(18)

ऑस्ट्रेलिया को डेविड वॉर्नर के रुप में पहला झटका लगा है, लेकिन फिर भी टीम के रनों की गति में कोई बदलाव वहीं आया है. स्टीव स्मिथ क्रीज पर आने के बाद से तेजी से रन बटोर रहे हैं तो दूसरी तरफ मिचेल मार्श अपने अर्धशतक की तरफ बढ़ रहे हैं.
India vs Australia Live Updates 3rd ODI:
8.1 ओवर: डेविड वॉर्नर कैच आउट

अर्द्धशतक पूरा कर चुके वॉर्नर एक ओर बड़े शॉट के लिए गए थे. प्रसिद्ध कृष्णा ने मिडल स्टंप पर धीमी गेंद डाली. वॉर्नर ने स्कूप शॉट खेलने का प्रयास किया. गेंद ग्लब्स पर लगी और केएल राहुल ने कैच लपकने में कोई गलती नहीं की. भारत को इस विकेट की तलाश  थी. प्रसिद्ध कृष्णा ऑस्ट्रेलिया की सलामी साझेदारी तोड़ने में सफल हुए. हालांकि, कहना गलत नहीं होगा कि वॉर्नर को यह शॉट खेलने की कोई जरुरत थी. आसानी से रन आ रहे थे.

डेविड वॉर्नर 34 गेंदों में 56 रन बनाकर आउट हुए. ऑस्ट्रेलिया 78/1.
7.5 ओवर: सिराज के गेंद पर छक्का जड़कर David Warner ने अपना अर्द्धशतक पूरा किया. यह अर्द्धशतक सिर्फ 32 गेंदों पर आया है. भारतीय गेंदबाज इस मैच में विकेट के लिए जूझते हुए दिखाई दे रहे हैं. ऑस्ट्रेलियाई टीम तेजी से रन बटोर रही है.

7.5 ओवर: ऑस्ट्रेलिया 77/0
India vs Australia Live Updates 3rd ODI:
अब डेविड वॉर्नर के बल्ले से आए बड़े शॉट. उन्होंने मोहम्मद सिराज को निराशा बनाया है. वॉर्नर ने सिराज के मैच के दूसरे ओवर में दो छक्के और एक चौका जड़ा.

4.0 ओवर: ऑस्ट्रेलिया 37/0 David Warner 18(15) Mitchell Marsh 19(9)
India vs Australia Live Updates 3rd ODI:
ऑस्ट्रेलिया के लिए पारी की शुरुआत करने आए हैं मिचेल मार्श और डेविड वॉर्नर. बुमराह ने भारत के लिए गेंदबाजी की शुरुआत की है.

पहले दो वनडे में सस्ते में आउट होकर पवेलियन लौटने वाले मिचेल मार्श तीसरे वनडे में अपने बल्ले से आग उगल रहे हैं. उन्होंने बुमराह के एक ओवर में तीन बाउंड्री लगाकर अपने इरादे जाहिर कर दिए हैं.

3.0 ओवर: ऑस्ट्रेलिया 21/0 Mitchell Marsh 19(9) David Warner 2(9)
India vs Australia Live Updates 3rd ODI:

ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला लिया है.

Australia के कप्तान Pat Cummins ने टॉस जीतकर तीसरे वनडे में पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है. ऑस्ट्रेलिया की टीम में पांच बदलाव हुए हैं. कप्तान पैट कमिंस ने बताया कि मिचेल स्टार्क की वापसी हुई है जबकि ग्लेन मैक्सवेल भी टीम में आए हैं. इसके अलावा Tanveer Sangha आज अपना डेब्यू करेंगे.

दूसरी तरफ Indian Cricket Team में कप्तान Rohit Sharma की वापसी हुई है. रोहित शर्मा के अलावा Virat Kohli भी टीम में जगह बनाने में सफल हुए हैं. Kuldeep Yadav की भी वापसी हुई है. Ashwin बाहर हैं, जबकि Gill और Ishan Kishan वायरल फीवर के चलते बाहर हैं.
India vs Australia Live Updates 3rd ODI:
नमस्कार स्वागत है आपक एनडीटीवी राजस्थान पर. केएल राहुल की अगुवाई में भारतीय क्रिकेट टीम ने तीन वनडे मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त बनाई हुई है. भारतीय टीम  सीरीज का तीसरा मुकाबला जीतकर सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप करना चाहेगी. हालांकि, तीसरे मुकाबले के लिए रोहित शर्मा और विराट कोहली टीम में वापस आ रहे हैं, इसके अलावा ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस की भी वापसी हो रही है, ऐसे में दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन में एक से अधिक बदलाव देखने को मिलेंगे जो निश्चित है.

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Close