भारत के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज के लिए आयरलैंड ने किया टीम का ऐलान

भारतीय क्रिकेट टीम अभी वेस्टइंडीज के दौरे पर है, जहां दोनों देशों के बीच तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज के बाद टीम इंडिया का आयरलैंड का दौरा करना है.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins

भारतीय क्रिकेट टीम अभी वेस्टइंडीज के दौरे पर है, जहां दोनों देशों के बीच तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज के बाद टीम इंडिया का आयरलैंड का दौरा करना है. आयरलैंड दौरे के लिए जहां पहले ही भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान हो गया है, वहीं अब आयरलैंड ने भी भारत के खिलाफ टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज के लिए अपनी टीम का  ऐलान कर दिया है. आयरलैंड की टीम में  गैरेथ डेलानी की वापसी हुई है. गैरेथ डेलानी कलाई की चोट के चलते जून से टीम से बाहर थे. इसके अलावा टीम में 25 साल के ऑलराउंडर फिओन हैंड को भी जगह मिली है. फिओन हैंड  ने बीते अगस्त में अपना टी20 डेब्यू किया था. इसके अलावा उन्होंने जून में अपना टेस्ट डेब्यू किया था.

आयरलैंड और भारत के बीच तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज होनी है. इस सीरीज का पहला मुकाबला 18 अगस्त को खेला जाएगा. वहीं आयरलैंड टीम के राष्ट्रीय चयनकर्ता एंड्रयू व्हाइट का मानना है कि भारत के खिलाफ सीरीज, टीम के लिए उन सुधार के क्षेत्रों की पहचान करने में अहम होगी. बता दें, दोनों देशों के बीच सीरीज का दूसरा मुकाबला 20 अगस्त को खेला जाएगा, जबकि सीरीज का आखिरी मुकाबला 23 अगस्त को खेला जाएगा.

यह भी पढ़ें: जानिए क्या है 'बैजबॉल', कैसे हुई इसकी शुरुआत और इंग्लैंड के लिए कितना कारगर हुआ साबित?

बात अगर भारतीय टीम की करें तो तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह जो लंबे समय बाद टीम इंडिया में वापसी कर रहे हैं, वो आयरलैंड दौरे पर टीम इंडिया की अगुवाई करते हुए दिखाई देंगे. टीम इंडिया के व्यस्त शेड्यूल को देखते हुए आयरलैंड दौरे पर कई सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है. इसके अलावा आईपीएल 2023 में शानदार प्रदर्शन करने वाले कई युवा खिलाड़ियों को आयरलैंड दौरे के लिए टीम इंडिया में शामिल किया गया है.

Advertisement

आयरलैंड दौरे के लिए भारतीय टीम: जसप्रीत बुमराह (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़ (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, वॉशिंगटन सुंदर, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शिवम दुबे, शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, आवेश खान.

भारत के खिलाफ टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज के लिए आयरलैंड टीम: पॉल स्टर्लिंग (कप्तान), एंड्रयू बालबर्नी, मार्क अडायर, रॉस अडायर, कर्टिस कैंपर, गैरेथ डेलानी, जॉर्ज डॉकरेल, फिओन हैंड, जोश लिटिल, बैरी मैक्कार्थी, हैरी टेक्टर, लोर्कन टकर, थियो वैन वोर्कोम, बेन व्हाइट, क्रेग यंग.

Advertisement

यह भी पढ़ें: विश्व कप से पहले सूर्यकुमार यादव को मिल सकता है नया रोल, टीम मैनेजमेंट कर रहा विचार

यह भी पढ़ें: बांग्लादेश टीम में बवाल, कुछ दिन पहले संन्यास से लिया था यू-टर्न, अब अचानक से छोड़ी कप्तानी

Advertisement