विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Aug 04, 2023

भारत के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज के लिए आयरलैंड ने किया टीम का ऐलान

भारतीय क्रिकेट टीम अभी वेस्टइंडीज के दौरे पर है, जहां दोनों देशों के बीच तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज के बाद टीम इंडिया का आयरलैंड का दौरा करना है.

Read Time: 3 min
भारत के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज के लिए आयरलैंड ने किया टीम का ऐलान

भारतीय क्रिकेट टीम अभी वेस्टइंडीज के दौरे पर है, जहां दोनों देशों के बीच तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज के बाद टीम इंडिया का आयरलैंड का दौरा करना है. आयरलैंड दौरे के लिए जहां पहले ही भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान हो गया है, वहीं अब आयरलैंड ने भी भारत के खिलाफ टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज के लिए अपनी टीम का  ऐलान कर दिया है. आयरलैंड की टीम में  गैरेथ डेलानी की वापसी हुई है. गैरेथ डेलानी कलाई की चोट के चलते जून से टीम से बाहर थे. इसके अलावा टीम में 25 साल के ऑलराउंडर फिओन हैंड को भी जगह मिली है. फिओन हैंड  ने बीते अगस्त में अपना टी20 डेब्यू किया था. इसके अलावा उन्होंने जून में अपना टेस्ट डेब्यू किया था.

आयरलैंड और भारत के बीच तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज होनी है. इस सीरीज का पहला मुकाबला 18 अगस्त को खेला जाएगा. वहीं आयरलैंड टीम के राष्ट्रीय चयनकर्ता एंड्रयू व्हाइट का मानना है कि भारत के खिलाफ सीरीज, टीम के लिए उन सुधार के क्षेत्रों की पहचान करने में अहम होगी. बता दें, दोनों देशों के बीच सीरीज का दूसरा मुकाबला 20 अगस्त को खेला जाएगा, जबकि सीरीज का आखिरी मुकाबला 23 अगस्त को खेला जाएगा.

यह भी पढ़ें: जानिए क्या है 'बैजबॉल', कैसे हुई इसकी शुरुआत और इंग्लैंड के लिए कितना कारगर हुआ साबित?

बात अगर भारतीय टीम की करें तो तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह जो लंबे समय बाद टीम इंडिया में वापसी कर रहे हैं, वो आयरलैंड दौरे पर टीम इंडिया की अगुवाई करते हुए दिखाई देंगे. टीम इंडिया के व्यस्त शेड्यूल को देखते हुए आयरलैंड दौरे पर कई सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है. इसके अलावा आईपीएल 2023 में शानदार प्रदर्शन करने वाले कई युवा खिलाड़ियों को आयरलैंड दौरे के लिए टीम इंडिया में शामिल किया गया है.

आयरलैंड दौरे के लिए भारतीय टीम: जसप्रीत बुमराह (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़ (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, वॉशिंगटन सुंदर, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शिवम दुबे, शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, आवेश खान.

भारत के खिलाफ टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज के लिए आयरलैंड टीम: पॉल स्टर्लिंग (कप्तान), एंड्रयू बालबर्नी, मार्क अडायर, रॉस अडायर, कर्टिस कैंपर, गैरेथ डेलानी, जॉर्ज डॉकरेल, फिओन हैंड, जोश लिटिल, बैरी मैक्कार्थी, हैरी टेक्टर, लोर्कन टकर, थियो वैन वोर्कोम, बेन व्हाइट, क्रेग यंग.

यह भी पढ़ें: विश्व कप से पहले सूर्यकुमार यादव को मिल सकता है नया रोल, टीम मैनेजमेंट कर रहा विचार

यह भी पढ़ें: बांग्लादेश टीम में बवाल, कुछ दिन पहले संन्यास से लिया था यू-टर्न, अब अचानक से छोड़ी कप्तानी

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Close