विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Jul 17, 2023

भारतीय टीम के लिए किसने लगाएं हैं सबसे अधिक छक्के, जानिए कौन किस फार्मेट में है आगे

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा टीम इंडिया के नए सिक्सर किंग है. रोहित शर्मा जिस आसानी के साथ मैदान के किसी भी कोने में छक्के लगाते हैं, वो देखने लायक होता है.

Read Time: 4 min
भारतीय टीम के लिए किसने लगाएं हैं सबसे अधिक छक्के, जानिए कौन किस फार्मेट में है आगे
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा टीम इंडिया के नए सिक्सर किंग है

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा टीम इंडिया के नए सिक्सर किंग है. रोहित शर्मा जिस आसानी के साथ मैदान के किसी भी कोने में छक्के लगाते हैं, वो देखने लायक होता है. हालांकि, रोहित शर्मा से पहले टीम इंडिया के लिए सिक्सर किंग की भूमिका वीरेंद्र सहवाग और युवराज सिंह निभा चुके हैं, जिन्होंने  अपने करियर के दौरान क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में खूब छक्के लगाएं हैं. वीरेंद्र सहवाग तो अभी भी टीम इंडिया के लिए टेस्ट में सर्वाधिक छक्के लगाने वाले बल्लेबाज हैं. वहीं बात अगर वनडे और टी20 अंतरराष्ट्रीय की करें तो यहां पर रोहित शर्मा सबसे आगे  हैं.

टेस्ट में किसने लगाएं हैं सबसे अधिक छक्के

वीरेंद्र सहवाग के नाम टेस्ट मुकाबलों में सबसे अधिक छक्के लगाने का रिकॉर्ड है. सहवाग ने 104 मुकाबलों की 180 पारियों में 91 छक्के लगाए हैं. इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर महेंद्र सिंह धोनी हैं, जिन्होंने 90 मैचों की 144 पारियों में 78 छक्के लगाए हैं. जबकि रोहित शर्मा तीसरे स्थान पर मौजूद हैं, जिन्होंने 51 टेस्ट मुकाबलों में 72 छक्के लगाए हैं. वहीं सचिन तेंदुलकर ने 200 टेस्ट की 329 पारियों में 69 छक्के लगाए हैं. टीम इंडिया के 1983 विश्व कप विजेता कप्तान कपिल देव इस सूची में पांचवे पायदान पर हैं, जिन्होंने 131 मुकाबलों की 184 पारियों में 61 छक्के लगाए हैं.

वनडे और टी20 अंतरराष्ट्रीय में रोहित शर्मा हैं सबसे आगे

भारतीय टीम के लिए वनडे फॉर्मेट में रोहित शर्मा ने सबसे अधिक छक्के लगाए हैं. रोहित शर्मा ने 243 वनडे की 236 पारियों में 275 छक्के लगाए हैं. इसके बाद लिस्ट में दूसरे स्थान महेंद्र सिंह धोनी हैं, जिन्होंने 350 वनडे की 297 पारियों में 229 छक्के लगाए हैं. लिस्ट में तीसरे स्थान पर मौजूद सचिन तेंदुलकर ने 463 वनडे की 452 पारियों में 195 छक्के लगाए हैं. जबकि सौरव गांगुली लिस्ट में चौथे स्थान पर हैं, जिन्होंने 311 वनडे की 300 पारियों में 190 छक्के लगाए हैं. युवराज सिंह इस लिस्ट में पांचवे स्थान पर हैं और उन्होंने 304 मैचों की 278 पारियों में 155 छक्के लगाए हैं.


बात अगर टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों की करें तो रोहित शर्मा टी20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे अधिक छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों की सूची में टॉप पर हैं. रोहित शर्मा ने 148 टी20 अंतरराष्ट्रीय में 182 छक्के लगाए हैं. इसके बाद लिस्ट में दूसरे स्थान पर विराट कोहली हैं. विराट कोहली ने 115 टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में 117 छक्के लगाए हैं. केएल राहुल इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर हैं, जिन्होंने भारत के लिए खेले 72 टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में 99 छक्के लगाए हैं. केएल राहुल के बाद इस लिस्ट में अगला नाम सूर्यकुमार यादव का है.  सूर्यकुमार यादव ने 48 मुकाबलों में 96 छक्के लगाए हैं. जबकि पांचवे स्थान पर युवराज सिंह हैं, जिन्होंने 58 मैचों में 74 छक्के लगाए हैं.

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Close