Viral Video Of Virat Kohli's Doppelganger: अयोध्या में राममंदिर में रामलला का प्राण प्रतिष्ठा समारोह में आमंत्रित क्रिकेटर विराट कोहली (kohli) नहीं पहुंच सके, लेकिन उनके जैसे हूबहू दिखने वाले डुप्लीकेट ने अयोध्या पहुंचकर विराट कोहली कमी पूरी कर दी. कोहली के डुप्लीकेट को अयोध्या में पाकर उनके फैन्स में सेल्फी लेने की होड़ सी मच गई. सोशल मीडिया पर डुप्लीकेट कोहली के साथ फैन्स के सेल्फी लेने वाला वीडियो खूब वायरल हो रहा है.
Duplicate Virat Kohli at Ayodhya.
— Johns. (@CricCrazyJohns) January 22, 2024
- People going crazy after seeing Duplicate Virat Kohli. [Piyush Rai]pic.twitter.com/eJeWkr5TBJ
फैन्स डुप्लीकेट कोहली को देखकर बेकाबू हो गए और सेल्फी खींचने की होड़ मच गई. सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है. देखते-देखते शख्स भीड़ से घिर गया. वीडियो में देखा जा सकता है कि पुलिस ने फिर कोहली के जैसे दिखने वाले शख्स को भीड़ से निकाला. इस वीडियो को देखकर फैन्स लगातार रिएक्ट रहे हैं.
बीसीसीआई सचिव जय शाह ने एक बयान में बताया कि विराट कोहली ने भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) से निजी कारणों से इंग्लैंड के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज के शुरुआती दो टेस्ट से उन्हें हटाने का आग्रह किया है. बीसीसीआई ने साथ ही कहा कि कोहली ने हटने के अपने फैसले के बारे में कप्तान रोहित शर्मा और टीम प्रबंधन से भी बात की है.
गौरतलब है भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का पहला टेस्ट मैच 25 जनवरी को हैदराबाद में खेला जाने वाला है. बीसीसीआई जल्द ही उनके विकल्प की घोषणा करेगा. बीसीसीआई ने साथ ही कहा कि कोहली ने हटने के अपने फैसले के बारे में कप्तान रोहित शर्मा और टीम प्रबंधन से भी बात की है.
ये भी पढ़ें-राम के रंग में रंगे पूर्व पाक क्रिकेटर दानिश कनेरिया, ऐसे मनाया रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का जश्न