विज्ञापन
This Article is From Nov 18, 2023

ICC World Cup 2023: विराट कोहली के रिकॉर्ड पर क्या बोल गए महान क्रिकेटर गुंडप्पा विश्वनाथ? जानें पूरी बात

Cricket World Cup 2023: विश्वनाथ ने कहा, 'विराट जिस तरह से क्रिकेट खेलता है, उसे देखकर लगता है कि अभी उसमें काफी क्रिकेट बचा है. ऐसे ज्यादा खिलाड़ी नहीं हैं जो उनके करीब पहुंच सकते हैं. भले ही रोहित शर्मा के 30 से ज्यादा शतक हों, लेकिन उन्हें उनके करीब पहुंचने के लिए लंबा रास्ता तय करना होगा.'

ICC World Cup 2023: विराट कोहली के रिकॉर्ड पर क्या बोल गए महान क्रिकेटर गुंडप्पा विश्वनाथ? जानें पूरी बात
विराट कोहली (फाइल फोटो)

भारत के महान क्रिकेटर गुंडप्पा विश्वनाथ (Gundappa Viswanath) का मानना है कि स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Viral Kohli) ने 50वां वनडे शतक जड़कर एक ऐसा कीर्तिमान बना दिया है कि कोई भी दूर दूर तक इस उपलब्धि के करीब नहीं पहुंच सकता. कोहली ने बुधवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व कप सेमीफाइनल में 117 रन बनाकर सचिन तेंदुलकर के वनडे में 49 शतक की उपलब्धि को पीछे छोड़ दिया और भारत को 2011 के बाद पहली बार फाइनल में पहुंचा दिया.

विश्वनाथ ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा, 'कुछ समय पहले मैंने कहा था कि अगर कोई सचिन के शतकों के करीब पहुंच सकता है तो वो कोहली ही होगा. मैंने उम्मीद नहीं की थी कि वह इस रिकॉर्ड को भी तोड़ देगा. वह इतना निरंतर है कि जरा देखिए, सब उसके शतकों के बारे में बात कर रहे हैं. लेकिन उसने जिस तरह से 70 और 80 के करीब रन बनाए, यह उसकी निरंतरता है. वह जिस तरह से क्रिकेट खेलता है, उसे देखकर लगता है कि अभी उसमें काफी क्रिकेट बचा है. ऐसे ज्यादा खिलाड़ी नहीं हैं जो उनके करीब पहुंच सकते हैं. भले ही रोहित शर्मा के 30 से ज्यादा शतक हों, लेकिन उन्हें उनके करीब पहुंचने के लिए लंबा रास्ता तय करना होगा. मैं किसी को उनके करीब आते हुए नहीं देख सकता. उन्होंने सचिन से एक शतक ज्यादा जड़कर बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है.'

'कोहली की बल्लेबाजी अद्भुत है'

कोहली के वनडे में 50 शतक के अलावा टेस्ट में 29 सैकड़े हैं और टी20 अंतरराष्ट्रीय में एक शतक है जिससे उनका 100 से ज्यादा का स्कोर 80 है. सेमीफाइनल में कोहली एक विश्व कप में 700 से ज्यादा रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज भी बन गये जबकि अभी फाइनल बचा है. विश्वनाथ ने कहा, 'मैं उनकी तुलना सचिन से नहीं कर रहा हूं क्योंकि दोनों ही अलग तरह के खिलाड़ी हैं. इसमें कोई तुलना नहीं है लेकिन दोनों ही महान हैं, पूरी तरह से दिग्गज. सबसे अच्छी बात है कि वे जानते हैं कि वे क्या कर रहे हैं. सचिन जानते थे कि वह क्या कर रहे थे और कोहली ने कहा है कि वह मेरे गुरू हैं और वह उनके रास्ते पर चल रहे हैं. कोहली की बल्लेबाजी अद्भुत है. तेंदुलकर ने वनडे में 49 शतक और टेस्ट में 51 सैकड़े बनाए हैं और वह अभी तक एकमात्र बल्लेबाज हैं जिनके नाम पर शतकों का शतक है.'

'केएल राहुल टीम के लिए फायदेमंद'

क्या कोहली तेंदुलकर के 100 अंतरराष्ट्रीय शतक का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं तो इस पर विश्वनाथ ने कहा, 'यह निर्भर करता है कि हम कितने टेस्ट मैच खेलते हैं. दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड के खिलाफ कुछ टेस्ट हैं, पर आप सभी मैचों में शतक नहीं बना सकते, लेकिन वह ऐसा करने में सक्षम है. देखते हैं.' विश्वनाथ ने केएल राहुल की विकेटकीपिंग और डीआरएस संबंधित फैसलों में सही राय देने की प्रशंसा की और कहा, 'राहुल भारत के लिए नियमित विकेटकीपर नहीं है, लेकिन किसी ने भी उसकी विकेटकीपिंग के बारे में कोई सवाल नहीं खड़ा किया. इसका मतलब है कि वह अच्छी विकेटकीपिंग कर रहे हैं. राहुल ने बल्ले से ही नहीं बल्कि डीआरएस पर सही फैसलों से योगदान दिया है. विश्व कप के दौरान उनके सही फैसलों से भारत अभी तक पांच दफा गलत रैफरल से बचा है. यह टीम के लिए फायदेमंद है. एमएस धोनी कप्तान थे और वह डीआरएस फैसलों में ज्यादातर समय सही होते थे लेकिन यहां राहुल विकेटकीपर है और रोहित कप्तान. रोहित हमेशा गेंद की लाइन में नहीं होता जिससे उसे राहुल की मदद लेनी पड़ती है जो बिलकुल सही राय देते हैं. यह अच्छी चीज है.'

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Previous Article
टीम इंडिया की दिग्गज क्रिकेटर के पिता पर धर्मांतरण के आरोप, मुंबई में खार जिमखाना ने लिया बड़ा एक्शन
ICC World Cup 2023: विराट कोहली के रिकॉर्ड पर क्या बोल गए महान क्रिकेटर गुंडप्पा विश्वनाथ? जानें पूरी बात
Former Pak cricketer Danish Kaneria, dressed in the colors of Ram, celebrated Ram Lalla's life consecration like this
Next Article
राम के रंग में रंगे पूर्व पाक क्रिकेटर दानिश कनेरिया, ऐसे मनाया रामलला की प्राण प्रतिष्‍ठा का जश्न
Close