विज्ञापन
Story ProgressBack

Income के मुताबिक मिलेगी हर महीने 300 यूनिट मुफ्त बिजली, जानें पूरी योजना और प्रक्रिया

अंतरिम बजट में 300 यूनिट बिजली मुफ्त देने का ऐलान किया गया है. इसमें वह 1 करोड़ परिवार शामिल होंगे जिनकी हर महीने आय 12500 से ज्यादा नहीं होगी.

Income के मुताबिक मिलेगी हर महीने 300 यूनिट मुफ्त बिजली, जानें पूरी योजना और प्रक्रिया
किन एक करोड़ परिवारों को मिलेगा 300 यूनिट बिजली मुफ्त.

300 Unit Electricity Free: केंद्र सरकार की ओर से वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने अंतरिम बजट (Interim Budget) में एक बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने कहा है कि देश के करीब 1 करोड़ लोगों को हर महीने 300 यूनिट बिजली मुफ्त दी जाएगी. इस ऐलान के बाद लोगों में खुशी है कि उन्हें हर महीने 300 यूनिट बिजली मुफ्त में मिलने वाली है. लेकिन आपको बता दें इस ये मुफ्त बिजली उन्हीं लोगों को मिलेगा जो मध्यम वर्ग और गरीब परिवार से हैं. 

बता दें, निर्मला सीतारमण ने जो 1 करोड़ परिवार को हर महीन 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली प्राप्त करने की घोषणा की है. वह प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना (Pradhan Mantri Suryoday Yojana) के तहत मिलने वाला है.

पीएम मोदी ने की थी घोषणा

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के एक दिन बाद 23 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना (Pradhan Mantri Suryoday Yojana) के तहत एक करोड़ घरों में छत पर सौर ऊर्जा स्थापित करने की केंद्र की योजना की घोषणा की थी. इस योजना का उद्देश्य निम्न और मध्यम आय वाले व्यक्तियों को सौर छत प्रतिष्ठानों के माध्यम से बिजली प्रदान करना है.

किसे मिलेगा सूर्योदय योजना का लाभ

सूर्योदय योजना के तहत एक करोड़ घरों में सोलर पैनल लगाया जाएगा. सोलर पैनल लगाने से जो बिजली मिलेगी वह बिजली मुफ्त होगी. इसमें वह परिवार शामिल होंगे, जो अपने घर की छत पर सोलर ऊर्जा की व्यवस्था करते हैं. यह गरीब परिवार और मध्यम वर्गीय परिवार के लिए योजना है. इसमें वह लोग शामिल होंगे जिनकी इनकम ज्यादा नहीं है. 

कितने आय वालों को मिलेगा 300 यूनिट बिजली

अगर आपकी सालाना आय डेढ़ लाख (1.5 लाख) रुपये है तो आपको 300 यूनिट बिजली मुफ्त मिलेगा. सूर्योदय योजना के अंतर्गत उन परिवारों को शामिल किया जाएगा जिनकी सालाना आय 1.5 लाख रुपये या इससे कम होगी. यानी अगर हर महीने आपकी आय 12500 रुपये तक है तो आपको इस योजना का लाभ मिल सकेगा. वरना आप इस योजना का लाभ नहीं ले सकते हैं.

जानें सूर्योदय योजना की प्रक्रिया और दस्तावेज

सूर्योदय योजना का लाभ लेने के लिए आपको सबसे पहले आवेदन की प्रक्रिया से गुजरना होगा. इसे ऑनलाइन किया जा सकता है. जबकि पहले इसके लिए रजिस्ट्रेशन कराना होगा. आप https://www.solarrooftop.gov.in/ पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.

Latest and Breaking News on NDTV

 इसके साथ ही जरूरी दस्तावेज भी होना चाहिए. वरना आपका आवेदन रद्द भी हो सकता है. इसमें आवेदन करने के लिए आधार कार्ड, एड्रेस प्रूफ, बिजली बिल, आय प्रमाण पत्र, मोबाइल नंबर, बैंक पासबुक, पासपोर्ट साइज फोटो जैसे दस्तावेज जमा करने होंगे. वहीं, आवेदन के बाद आपका वैरिफेकशन किया जाएगा और आपके दस्तावेजों की जांच की जाएगी. अगर गलत दस्तावेज साबित होंगे तो आपका आवेदन रद्द किया जा सकता है.

यह भी पढ़ेंः मध्यम वर्ग के लिए विशेष आवास, 3 करोड़ लखपति दीदी बनाने की योजना, यहां देखें बजट की 10 बड़ी घोषणाएं

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
PM Awas Yojana: अगले 5 साल में 2 करोड़ घर बनाएगी सरकार, जानें आपको कैसे मिलेगा लाभ?
Income के मुताबिक मिलेगी हर महीने 300 यूनिट मुफ्त बिजली, जानें पूरी योजना और प्रक्रिया
Union Budget 2024: Foreign tour packages up to Rs 7 lakh exempt from TCS tax, FM Nirmala Sitharaman announces
Next Article
विदेश में छुट्टियां मनाने वालों के लिए खुशखबरी, 7 लाख रुपये तक के टूर पैकेज पर अब नहीं होगा टैक्स
Close
;