विज्ञापन
This Article is From Oct 30, 2024

70+ बुजुर्गों का बनेगा अलग आयुष्मान कार्ड, पहले से लाभार्थी फैमिली भी कर सकेगी अप्लाई, पढ़ें NHA की गाइडलाइन

70 Plus Ayushman Card: 70 साल से अधिक उम्र के बुजुर्गों को केंद्र सरकार 5 लाख रुपये का अतिरिक्त हेल्थ कवर देगी, जिसे उन्हें अपने परिवार में किसे छोटी उम्र के सदस्य के साथ शेयर नहीं करना पड़ेगा.

70+ बुजुर्गों का बनेगा अलग आयुष्मान कार्ड, पहले से लाभार्थी फैमिली भी कर सकेगी अप्लाई, पढ़ें NHA की गाइडलाइन
लाभार्थी को आयुष्मान कार्ड सौंपते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी.

Ayushman Bharat For Senior Citizens: दिवाली से ठीक पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने देश के बुजुर्गों को बड़ी सौगात दी है. अब आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (AB-PMJAY) के तहत 70 वर्ष और उससे अधिक उम्र के सभी सीनियर सिटीजन को 5 लाख रुपये का अतिरिक्त टॉप-अप हेल्थ कवर मिलेगा. खास बात यह है कि बुजुर्ग चाहे समाज के किसी भी वर्ग से हो, उनकी आर्थिक स्थिति कैसी भी हो, कुछ कमाते हो या न कमाते हो, सभी वरिष्ठ नागरिक इस योजना के तहत कवर होंगे.

अलग से बनेगा हेल्थ कार्ड

नेशनल हेल्थ अथॉरिटी की वेबसाइट के अनुसार, इस योजना का लाभ देश के लगभग 4.5 करोड़ परिवारों के 6 करोड़ वरिष्ठ नागरिकों को मिलेगा. केंद्र सरकार ने साफ किया है कि ऐसी फैमिली जिनका पहले से आयुष्मान कार्ड बना हुआ है, और उनके घर पर 70 साल या उससे अधिक उम्र के सीनियर सिटीजन हैं, वे टॉप-अप वाला नया हेल्थ कार्ड बनवा सकेंगे. 5 लाख रुपये की लिमिट वाला यह नया कार्ड सिर्फ सीनियर सिटीजन के लिए होगा, जिसे उन्हें परिवार के ऐसे अन्य सदस्यों (70 साल से कम उम्र) के साथ साझा नहीं करना होगा.

आयुष्मान कार्ड कैसे बनवाएं?

AB-PMJAY के तहत सीनियर सिटीजन का हेल्थ कार्ड बनवाने के लिए आपके पास आधार कार्ड होना जरूरी है. इस योजना के लिए ऑनलाइन pmjay.gov.in पर जाकर आवेदन करवा सकते हैं. वेबसाइट पर होमपेज पर आपकेा PMJAY For 70+ का ऑप्शन नजर आएगा. इस पर क्लिक करने के बाद जरूरी डिटेल्स भरें और फॉर्म सब्मिट कर दें, और अप्रूवल का इंतजार करें. कार्ड बनने के बाद आपको किसी भी बीमारी या इलाज के लिए एक भी रुपया नहीं देना होगा. न ही कोई वेटिंग पीरियड होगा. अस्पताल में एडमिट होते ही आपका कवरेज शुरू हो जाता है.

'इलाज के खर्च की चिंता से मुक्ति'

राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा, 'इस योजना ने न केवल लोगों को इलाज के खर्च की चिंता से मुक्ति दिलाई, बल्कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में एक नई क्रांति की शुरुआत भी की. योजना का लाभ ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचे, इसके लिए इसका दायरा लगातार बढ़ाया जा रहा है. हमारा प्रयास है कि बुजुर्गों को इलाज के लिए किसी पर भी निर्भर न रहना पड़े और उन्हें सम्मान के साथ स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकें. सरकार प्रदेश के स्वास्थ्य ढांचे को मजबूत करने के लिए लगातार प्रयासरत है ताकि हर जरूरतमंद व्यक्ति को समय पर अच्छी चिकित्सा सुविधाएं मिल सकें.'

राजस्थान में 25 लाख तक का इलाज

सीएम ने कहा, 'प्रदेश में संचालित स्वास्थ्य बीमा योजनाओं को मिलाकर 'आयुष्मान आरोग्य योजना' शुरू की है. यह योजना फरवरी में औपचारिक रूप से शुरू की गई थी. इस पहल का उद्देश्य राज्य के सभी नागरिकों को स्वास्थ्य सुरक्षा प्रदान करना है. लोगों को 25 लाख रुपये तक का इलाज मिलेगा. हमने अन्य राज्यों की सर्वोत्तम प्रथाओं को शामिल करके इस योजना को प्रभावी बनाया है. इसमें कैंसर जैसी योजनाओं के लिए पैकेज हैं. बच्चों के लिए विभिन्न बीमारियों के इलाज के लिए पैकेज हैं. अन्य राज्यों से राजस्थान में इलाज के लिए आने वाले मरीजों के लिए भी प्रावधान हैं. राज्य के 1800 से अधिक अस्पताल इस योजना से जुड़ चुके हैं. किडनी, लीवर और हृदय रोगों का भी इलाज किया जा रहा है. टीकाकरण कार्यक्रम में 13 लाख से ज्यादा बच्चों को पंजीकृत किया गया है.'

70+ आयुष्मान कार्ड से जुड़े सवाल और जवाब

ये भी पढ़ें:- पति को बिना बताए ही बंद कर दिया ज्वाइंट लॉकर, केनरा बैंक पर 45 लाख का जुर्माना

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close