भरतपुर की 112 साल पुरानी हिंदी साहित्य समिति की होगी नीलामी, सरकार से लग रही बचाने की गुहार

  • 15:31
  • प्रकाशित: फ़रवरी 16, 2024
राजस्थान (Rajasthan) के भरतपुर (Bharatpur) में स्थित हिंदी साहित्य समिति (Hindi Sahitya Samiti) है जो अब नीलाम होने की कगार पर है. 112 साल पुरानी हिंदी साहित्य समिति पर नीलामी की तलवार लटक रही है. राज्य सरकार की ओर से सहयोग न मिल पाने की वजह से ये समिति सालों से आर्थिक संकट झेल रही है. लोग सरकार से इसे बचाने की गुहार लगा रहे है. देखिए NDTV की ये रिपोर्ट.

संबंधित वीडियो