जोधपुर में माचिया सफारी पार्क में 13 मृत काले हिरण मिले

राजस्थान (Rajasthan) के जोधपुर (Jodhpur) में पैंथर (Panther) के आतंक की खबर फिर से सामने आई है. जोधपुर में पैंथर ने एक दर्जन से अधिक काला हिरणों (Black Deers) को शिकार बनाया है. इस बात की जानकारी सामने आते ही बिश्नोई समाज (Bishnoi society) ने जांच की मांग उठाई है.

संबंधित वीडियो