जयपुर सेंट्रल जेल में सुरक्षा में सेंध का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है! एक बार फिर जेल के अंदर से 3 मोबाइल फोन बरामद हुए हैं। इससे पहले भी जेल से कैदियों के रील्स वायरल हो चुके हैं और दो कैदी फरार भी हो गए थे, जिनका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था। पिछले 4 सालों में कुल 39 और इस साल अब तक 11 मोबाइल फोन मिल चुके हैं। क्या जेल अधिकारी मिलीभगत से भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रहे हैं? NDTV राजस्थान के अनिल ठाकुर के साथ देखिए इस गंभीर लापरवाही का पूरा विश्लेषण।