लागू हुए 3 नए आपराधिक क़ानून, जानिए अब क्या-क्या बदल गया

  • 4:38
  • प्रकाशित: जुलाई 01, 2024

New Indian Criminal Laws: देश में अंग्रेजों के जमाने से चल रहे तीन आपराधिक कानून आज से बदल गए... दिसंबर 2023 में संसद द्वारा पारित तीन कानून अगले महीने से पूरे देश में प्रभावी हो जाएंगे... तीनों नए कानून भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता और भारतीय साक्ष्य अधिनियम कहे जाएंगे... भारतीय दंड संहिता में 511 धाराएं थीं, लेकिन भारतीय न्याय संहिता में धाराएं 358 रह गई हैं. जानते हैं कुछ अहम धाराओं में क्या बदलाव हुआ है.

संबंधित वीडियो