Rajasthan News: कौलारी थाना क्षेत्र के कोलुआ का पुरा गांव में शनिवार को पुलिस कार्रवाई के दौरान अफरा-तफरी मच गई जब जुए के अड्डे पर छापेमारी के दौरान तीन युवक पार्वती नदी में कूद गए. इनमें से दो की डूबने से मौत हो गई, जबकि तीसरे युवक की जान एक महिला की बहादुरी से बच गई. घटना की सूचना मिलते ही गांव में हड़कंप मच गया. बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर एकत्र हो गए. मृतकों की पहचान 35 वर्षीय शत्रुघ्न उर्फ प्लाजा राम गुर्जर निवासी ठेकुली और 36 वर्षीय अतर सिंह कुशवाह निवासी कोलुआ का पुरा के रूप में हुई है. #RajasthanNews #KolaariThana #TragicIncident #DrowningDeaths #GamblingCrackdown #ParvatiRiver #HeroicAct #VillageTragedy #PoliceAction #JusticeForVictims