पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी (Former Prime Minister Atal Bihari Vajpayee) के जन्मदिन के मौके पर देश भर में केंद्र सरकार की तरफ से चौबीस दिसंबर तक सुशासन सप्ताह मनाया जा रहा है । इस दौरान डीडवाना (Didwana) जिले में भी कई आयोजन होंगे । जिले में सुशासन सप्ताह का पहला दिन कई बच्चों के लिए शिक्षा का । उजियारा लेकर आया है कुचापन सिटी में शिक्षा से वंचित जरूरतमंद परिवारों के इकतीस बालक और बालिकाओं को शिक्षा से जोड़ा गया है । इन बच्चों ने आर्थिक हालातों और विपरीत पारिवारिक परिस्थितियों के कारण कभी स्कूल में कदम तक नहीं रखा था । लेकिन अब यही बच्चे शिक्षा हासिल करके ना केवल अपने परिवार का नाम रोशन करेंगे बल्कि देश के भविष्य निर्माण में भी सहयोगी बनेंगे । देखिए डीडवाना से हमारी ये खास रिपोर्ट ।