Jaipur News: शहर की विद्याधर नगर थाना पुलिस ने शिव महापुराण कथा में चेन और मंगलसूत्र लूटने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने 27 महिलाओं सहित 32 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपी भीड़ का फायदा उठाकर मंगलसूत्र, पर्स, चेन और आभूषण चोरी की वारदात को अंजाम देते थे. भीड़ में सादा वस्त्रों में पुलिसकर्मियों ने आरोपियों को दबोचा है. 100 जवानों की स्पेशल टीम ने भीड़ में चिन्हित कर 27 महिलाओं सहित 32 को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. कथा से एक दिन पूर्व कलश यात्रा के दौरान ही महिलाओं ने वारदातों को देना शुरू किया था.