जयपुर में चल रही फोर्थ ग्रेड भर्ती परीक्षा के दौरान एक बड़ा मामला सामने आया है। रवि कुमार झाझरिया नामक एक अभ्यर्थी को महात्मा गांधी स्कूल, महावीर मार्ग से अंडरगारमेंट में स्मार्टवॉच छिपाकर नकल करने की कोशिश करते हुए गिरफ्तार किया गया है। मुरलीपुरा निवासी यह B.Tech डिग्रीधारी युवक परीक्षा में पास होने के लिए स्मार्टवॉच के ज़रिए पेपर की तस्वीरें खींचकर गूगल से जवाब ढूंढने की योजना बना रहा था। #RajasthanExamScam #ForthGradeExam #RaviKumarJhajharia #SmartwatchCheating #jaipurpolice