राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा आयोजित चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती परीक्षा के बाद अजमेर बस स्टैंड पर स्थिति बिगड़ गई। परीक्षा समाप्त होने के बाद घर जाने की होड़ में अभ्यर्थियों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। जब सामान्य गेट से बस में जगह नहीं मिली तो युवा ड्राइवर सीट के गेट से घुसने लगे, जिससे अफरा-तफरी मच गई। हालात को काबू करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज भी करना पड़ा।