REET Exam In Rajasthan: राजस्थान में शिक्षक पात्रता परीक्षा (REET) 27 और 28 फरवरी को आयोजित होगी, जिसमें 14 लाख से अधिक उम्मीदवार शामिल होंगे. परीक्षा के लिए प्रदेशभर में 41 जिला मुख्यालयों पर 1,756 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अनुसार, 27 फरवरी को लेवल-1 और लेवल-2 दोनों की परीक्षा आयोजित होगी, जबकि 28 फरवरी को केवल लेवल-2 की परीक्षा होगी.