Kiana Parihar: 9 साल की कियाना ने रचा इतिहास, World Blitz Chess Championship में जीता कांस्य पदक

  • 3:09
  • प्रकाशित: अप्रैल 19, 2025

World Blitz Chess Championship: राजस्थान के उदयपुर जिले की रहने वाली 9 साल की कियाना परिहार ने अपनी प्रतिभा से पूरे देश का नाम रौशन किया है. उन्होंने ग्रीस में आयोजित प्रतिष्ठित विश्व ब्लिट्ज शतरंज चैम्पियनशिप में कांस्य पदक जीतकर इतिहास रच दिया है. वह राजस्थान की पहली खिलाड़ी हैं, जिन्होंने विश्व स्तरीय शतरंज टूर्नामेंट में कोई पदक जीता है. उन्होंने दुनिया के सबसे मजबूत प्रतिद्वंद्वियों के खिलाफ 11 में से 9 अंक हासिल किए. उनकी प्रभावशाली जीतों ने खेल में उनकी प्रतिभा का प्रदर्शन किया और उन्हें विश्व स्तर पर शीर्ष युवा शतरंज खिलाड़ियों में से एक के रूप में स्थापित किया. 

संबंधित वीडियो

ola_raj_8pm
3:13
अक्टूबर 05, 2025 21:39 pm IST
meena_raj_730pm
8:55
अक्टूबर 05, 2025 21:38 pm IST
hatya_raj_730pm
11:13
अक्टूबर 05, 2025 21:38 pm IST