Rajasthan Assembly: राजस्थान विधानसभा के सदन में विपक्ष के विधायकों पर बड़ी कार्रवाई की गई है. विधानसभा अध्यक्ष ने कांग्रेस(Congress) के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा(Govind Singh Dotasra) समेत छह विधायकों को बजट सत्र से निलंबित कर दिया है. इसमें गोविंद सिंह डोटासरा के अलावा छह विधायक है जो अब पूरे बजट सत्र में शामिल नहीं हो पाएंगे. यह कार्रवाई सदन में भारी हंगामा होने की वजह से किया गया है. #govindsinghdotasara #rajasthanassembly #rajasthanpolitics #politicsnews #breakingnews #bjp #congress