Gas Tanker Accident: Sanchore में NH-68 पर गैस से भराटैंकर पलटने से मचा हडकंप

  • 5:53
  • प्रकाशित: फ़रवरी 21, 2025

Gas Tanker Accident: राजस्थान में एक के बाद सड़क हादसे में गैस से भरे टैंकर पलटने के मामले सामने आ रहे हैं. हाल ही में जयपुर में हुए गैस टैंकर अग्निकांड के बाद ऐसे हादसे से लोगों में घबराहट पैदा हो जाती है. लेकिन प्रशासन की कोशिशों के बावजूद आए दिन गैस टैंकर पलटने के मामले सामने आ रहे हैं. नया मामला राजस्थान सांचौर क्षेत्र से आया है जहां गैस से भरा टैंकर पलट गया है. यह हादसा नेशनल हाइवे 68 (NH-68) पर हुआ है. इसके बाद प्रशासन मौके पर पहुंचकर राहत का काम शुरू किया है. #roadaccdient #accident #rajasthannews #gastankeraccident #breakingnews #caraccident

संबंधित वीडियो