Sariska में बफर जोन में Karni Mata Temple के पास बाघिन ने दिया शावकों को जन्म, क्यों बढ़ी चिंता?

  • 8:34
  • प्रकाशित: सितम्बर 20, 2025

अलवर के सरिस्का के बाल किला बफर जोन में एक बाघिन द्वारा शावक को जन्म देने का वीडियो सामने आने के बाद आगामी दो दिवसीय करणी माता मेले ने सरिस्का प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है। सरिस्का बफर जोन स्थित करणी माता मंदिर में 22 सितंबर से शुरू हो रहे नवरात्रि मेले के दौरान श्रद्धालुओं को अब और अधिक सावधानी बरतनी होगी। बाघिन ST-2303 ने मंदिर की बावड़ी के पास एक शावक को जन्म दिया। 

संबंधित वीडियो