अलवर के सरिस्का के बाल किला बफर जोन में एक बाघिन द्वारा शावक को जन्म देने का वीडियो सामने आने के बाद आगामी दो दिवसीय करणी माता मेले ने सरिस्का प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है। सरिस्का बफर जोन स्थित करणी माता मंदिर में 22 सितंबर से शुरू हो रहे नवरात्रि मेले के दौरान श्रद्धालुओं को अब और अधिक सावधानी बरतनी होगी। बाघिन ST-2303 ने मंदिर की बावड़ी के पास एक शावक को जन्म दिया।