Great Indian Bustard: गोडावण राजस्थान (Rajasthan) का राज्य पक्षी है. लेकिन वो धीरे-धीरे मरुप्रदेश की धरती से जैसे ग़ायब ही हो गया है. वन्यजीव प्रेमी उसके संरक्षण के लिए काम भी कर रहे हैं. वहीं सरकार ने जैसलमेर (Jaisalmer) में गोडावण सेंटर भी खोला है. जहां पिछले दिनों ही उनका कुनबा बढ़ा है. प्रदेश में कुल 32 गोडावण हैं. रविवार को वन विभाग के मुख्य वन संरक्षक वन्यजीव जोधपुर (Jodhpur) आर के जैन तीन दिवसीय जैसलमेर दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने राष्ट्रीय मरू उद्यान वन्य जीव अभ्यारण का भी दौरा किया. मुख्य वन संरक्षक ने अपने भ्रमण के दौरान जिले में गोडावण के महत्वपूर्ण आश्रय स्थल सुदाश्री क्षेत्र में स्थित डी एन पी के क्लोजरों का एवं कराए गए प्रेडेटर प्रूफ फेंसिंग व अन्य कार्यों का निरीक्षण किया.