अयोध्या (Ayodhya) में राम मंदिर (Ram Mandir) निर्माण के बाद 115 गांवों के सूर्यवंशी ठाकुरों (Suryavanshi Thakurs) ने पगड़ी (Turban) पहनी. इन्हीं के पूर्वज ठाकुर गजराज सिंह (Thakur Gajraj Singh) ने 500 साल पहले कसम खाई थी कि जब तक राम मंदिर का निर्माण नहीं होगा, तब तक वे सिर पर पगड़ी नहीं पहनेंगे. इन गांवों के लोगों ने 500 साल तक सिर पर पगड़ी नहीं पहनी और मंडप की छत नहीं बनाई. अयोध्या के इन सूर्यवंशी ठाकुरों से बात की NDTV ने.