बलूच‍िस्‍तान से भागकर भारत आई महिला, खोले पाकिस्तानियों के पोल!

  • 3:59
  • प्रकाशित: मार्च 17, 2025

Rajasthan: बलूच‍िस्‍तान (Balochistan) की महिला सोमवार सुबह 5 बजे भारत-पाक सीमा में घुस आई. बीएसएफ के अधिकारियों की नजर पड़ी तो उन्होंने उसे वापस बलूच‍िस्‍तान जाने के ल‍िए कहा. लेक‍िन, उसने वापस जाने से इंकार कर दिया. बीएसएफ (BSF) ने उसे ह‍िरासत में ले ल‍िया. पूरा मामला अनूपगढ (Anupgarh) के नजदीक बीएसएफ की विजेता पोस्ट का है. मौके पर बीएसएफ, आईबी और सीआईडी सहित कई सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारी मौजूद हैं. उसने अपना नाम हमायरा पत्नी वसीम बताया, और बलूचीस्‍तान की रहने वाली है. उससे एक मोबाइल फोन भी बरामद हुआ है. #pakistannews #balochistan #anupgarh #pakistan #seemahaider

संबंधित वीडियो