ACB Action: राजस्थान में भ्रष्टाचार पर लगातार कार्रवाई जारी है. एंटी करप्शन ब्यूरो (Anti Corruption Bureau) की टीम अलग-अलग जिलों में ट्रैप की कार्रवाई करते हुए रिश्वतखोर सरकारी कर्मचारियों और अधिकारियों को गिरफ्तार कर रही है. इसी कड़ी में मंगलवार को प्रदेश के तीन अलग-अलग जिलों से एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम की कार्रवाई की खबर सामने आई. पहली कार्रवाई कोटा में हुई, जहां कोटा विकास प्राधिकरण (ACB Action in Kota) के तहसीलदार शाखा में कार्यरत पटवारी रॉकी अरोड़ा को एसीबी ने तीन हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया. दूसरी कार्रवाई की खबर भरतपुर से सामने आई. जहां एसीबी ने कलेक्ट्रेट में छापेमारी करते हुए अनुजा निगम में सांख्यिकी सहायक अधिकारी नीरज को 7000 रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया.