Bundi SDM Office में ACB का छापा, दो कर्मचारी गिरफ्तार | Top News | Rajasthan News

  • 2:10
  • प्रकाशित: जुलाई 31, 2025

राजस्थान के बूंदी जिले में एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की टीम ने लाखेरी एसडीएम ऑफिस (Lakheri SDM Office) में बड़ी कार्रवाई की है. भारतमाला प्रोजेक्ट (Bharatmala Project) के तहत कोर्ट से जमीन का फैसला किसान के पक्ष में कराने के नाम पर 50 हजार रुपये की रिश्वत मांगी जा रही थी. गुरुवार को पहली किस्त के तौर पर जैसे ही 35 हजार रुपये लिए गए, एसीबी ने दोनों आरोपियों को रंगे हाथों पकड़ लिया. 

संबंधित वीडियो

kulpati_raj_
2:48
सितंबर 16, 2025 18:43 pm IST