राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) की कार्रवाई जारी है. बुधवार (24 सितंबर) को एसीबी की टीम ने मुख्यालय के आदेश पर कई जिलों में छापेमारी की है. जिसमें दूदू, भीलवाड़ा और राजधानी जयपुर शामिल है. जयपुर में एसीबी के हाथ एक भ्रष्ट सहायक उप निरीक्षक (ASI) लगा है. जो रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है. ASI 30000 रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है. बताया जा रहा है कि एक केस के मामले में ASI ने रिश्वत की मांग की थी.