Accident in Nagaur: 8 बार पलट गई SUV, भीषण हादसे के बाद गाड़ी में सवार लोग बोले- कोई तो चाय पिला दो

  • 2:09
  • प्रकाशित: दिसम्बर 21, 2024

Viral Video: "जाको राखे साईंया, मार सके ना कोई", नागौर मे एक हादसे के बाद यह बात एक बार फिर सही साबित हुई. नागौर में नेशनल हाइवे पर एसयूवी गाड़ी 7 से 8 बार उछलते हुए पलटी खा गई. गाड़ी में सवार 5 में से एक व्यक्ति गाड़ी के पलटी खाने से पहले ही बार गिर गया. जबकि अन्य 4 गाड़ी में ही सवार थे. बावजूद इसके किसी भी व्यक्ति को गंभीर चोट नहीं आई. हैरानी तब हुई जब गाड़ी के पलटी खाने के बाद चारों व्यक्ति बाहर आए और बोले- भाई चाय तो पिला दो. हाईवे पर हुई इस दुर्घटना (Accident) का वीडियो वायरल हो रहा है.  

संबंधित वीडियो

PM_Modi_Chunk
4:36
दिसंबर 08, 2025 13:07 pm IST
10am_road_raj
11:25
दिसंबर 08, 2025 12:09 pm IST