जोधपुर सेंट्रल जेल(Jodhpur Central Jail) में मोबाइल(Mobile)और सिम बरामदगी के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। शनिवार को रात में पुलिस ने जेल प्रहरी को गिरफ्तार कर लिया, साथ ही दो अन्य युवकों को भी गिरफ्तार किया गया है। जांच में पता चला है कि ये दोनों युवक जेल प्रहरी को सिम और मोबाइल देते थे, जिसे प्रहरी जेल के अंदर पहुंचाता था।