मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले को गुरुवार को एक बड़ी सौगात मिली. जिला प्रशासन के सहयोग से शिवपुरी के ग्राम बूढ़ा डोंगर में अदाणी फाउंडेशन 'परिधान प्रशिक्षण और उत्पादन केंद्र' शुरू करने जा रहा है. इसके माध्यम से 1500 महिलाओं को न सिर्फ रोजगार मिलेगा, बल्कि उन्हें ट्रेनिंग भी दी जाएगी. इस यूनिट में 600 अत्याधुनिक मशीनें होंगी. दो हेक्टेयर में बन रहे परिधान प्रशिक्षण और उत्पादन केंद्र में अगले 3 से 4 महीने में काम भी शुरू हो जाएगा. दरअसल, जिला प्रशासन और अदाणी फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में शिवपुरी जिले की स्थानीय ग्रामीण महिलाओं को आर्थिक और सामाजिक रूप से सक्षम बनाने के उद्देश्य से "परिधान प्रशिक्षण और उत्पादन केंद्र स्थापित किया जा रहा है.