Mother in law & daughter in law burnt in fire: उदयपुर में विवाद के चलते बहू ने खुद को आग लगाई तो सास भी उसके साथ जलकर राख हो गई. बड़गांव थाना के जिंडोली गांव में गुरुवार रात को घटना हो गई. इसमें मांगीबाई (35) और पप्पा (65) की मौत हो गई. सूचना मिलते ही राजस्थान नागरिक सुरक्षा विभाग और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची. दोनों ही शव को बाहर निकाल बड़गांव थाना पुलिस को सुपुर्द किया गया. दरअसल, पति से विवाद के बाद पत्नी ने खुद को आग लगाई थी. इसी बीच, जब सास बचाने गई तो वह भी आग की चपेट में आ गई. #UdaipurFireIncident #MotherInLawDaughterInLaw #FireAccident #DomesticDispute #TragicEvent #UdaipurNews #RajasthanNews #FireSafety