Rajasthan: एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (AGTF) ने बुधवार को प्रतापगढ़ में गैंगस्टर रोहित गोदारा के सहयोगी गैंग के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की. छापेमारी कर 14 हथियार और 1860 कारतूस बरामद हुए. इसमें कई ऑटोमैटिक हथियार हैं, कुछ हथियार सरकारी फैक्ट्री में बनने वाले हथियारों जैसे हैं. झालावाड़ के राकेश कुमार और एमपी उज्जैन के सलमान खान से हथियार फैक्ट्री के बारे में जानकारी मिली.