Ahmedabad Plane Crash: किसी की बेटी तो किसी की पत्नी, पलभर में बिखरा हंसता-खेलता परिवार! Rajasthan

Air India Plane Crash: अहमदाबाद में हुए एयर इंडिया के प्लेन क्रैश में 241 लोग काल की गाल में समा गए. यह हादसा इतना हृदयविदारक था कि प्लेन क्रैश के साथ ही सैकड़ों परिवारों में कोहराम मचा दिया है. हादसे में राजस्थान के 12 लोग शामिल हैं. जिसमें बांसवाड़ा से 5, उदयपुर से 5, बालोतरा से 1 और बीकानेर से 1 लोग शामिल हैं. इस हादसे में उदयपुर की पायल खटीक भी शामिल है जो सपनों की उड़ान भरने के लिए निकली थी. लेकिन एयर इंडिया की उड़ान उसकी आखिरी उड़ान होगी. #AirIndiaCrash #AhmedabadPlaneCrash #BhajanLalSharma #RajasthanCM #Condolences #PlaneAccident #AirIndiaFlight #GujaratNews #RajasthanNews

संबंधित वीडियो